अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

आओ मिलकर योग करें

जीवन सदुपयोग करें,

योग सिखाता जीवन जीना

गुंजित इससे मन की वीणा।


योग बनाए निर्मल काया 

पड़ती नही दुखों की छाया,

मन मस्तिष्क निरोग करें

आओ मिलकर योग करें।


श्वांस-श्वांस में जीवन बसता

योग सिखाता जग समरसता,

संयत वायु प्रयोग करें

आओ मिलकर योग करें।


आत्मज्ञान ही योग सिखाता 

तन-मन को प्रकृति से मिलाता,

प्रायः इसका भोग करें

आओ मिलकर योग करें।।


रचयिता
खुशबू गुप्ता,
सहायक अध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय भदोई,
विकास खण्ड-सरोजनी नगर,
जनपद-लखनऊ।



Comments

Total Pageviews