काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2233* 🔴🔵
दिनांक- शनिवार, 15.06.2024~~~~~
कक्षा-05 विषय-वाटिका
पाठ-03 भाग-03
मेरी शिक्षा
दोपहर की छुट्टी मिलती,
खाना खाकर आते।
फिर थोड़ा आराम करने को,
उसी तख्तपोश पर सोते।।
दोपहर बाद सबको,
दूसरा सबक था मिलता।
याद करके सुनाता जो छुट्टी,
पाकर उसका चेहरा खिलता।।
शाम को आती जल्दी नींद,
झपकाने को मन करता।
मार पड़ेगी अगर देखें मौलवी
सबका मन था डरता।।
जल्दी छुट्टी पाने का,
दो ही था उपाय।
जमना भाई लीडर थे हमारे,
वे ही ये सब कराएँ।।
रचना:-*
सुधांशु श्रीवास्तव (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर
ऐरायां, फ़तेहपुर
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*
# *काव्याँजलि*#
टीम *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह
🟣🔵*काव्याॅंजलि 1117* 🟣🔵
दिनाँक- 15/06/2024, दिन- शनिवार
कक्षा- 5
विषय- हमारे आस-पास
*पाठ–खाओ आम बारहों महीने*
गर्मी का मौसम है आया
संग आमों की बहार लाया,
चिटटीबाबू और चिन्नाबाबू ने,
अपने हाथों आम पापड़ बनाया।।
कच्चे आम, आम पापड़,
खूब मजे लेकर खाते थे।
आम का अचार और सब्जी,
हमको बहुत भाते थे।।
पके आम से गूदा निकालकर,
अम्मा ने आम पापड़ बनाया।
गुड़ और चीनी उसमें मिलाकर,
खट्टा-मीठा आम पापड़ बनाया ।।
कड़ी धूप में सुखाकर उनको,
स्वादिष्ट आम पापड़ बनाया।
चटकारा ले चिन्नाबाबू ने खाया,
उसको खा खूब मजा उनको आया।।
🙏रचना-:
अरुण गौतम (स०अ०)
रा० प्रा० वि० गाडोवाली
वि० ख०- बहादराबाद, हरिद्वार
📝 *काव्याँजलि टीम, मिशन शिक्षण संवाद- उत्तराखण्ड*
Comments
Post a Comment