आनंदम प्रशिक्षण
आओ साथियों करें आन्नदम प्रशिक्षण,
कुछ रोचक बनायें अपना कक्षा शिक्षण।
चरण आन्नदम के हैं चार,
पर शिक्षण में इसके फायदे हजार।।
बच्चों को खुश रखें
कहे आन्नदम प्रशिक्षण।
लगे न बोझ पढ़ाई उनको
रोचक बनायें शिक्षण।।
खेल-खेल में बच्चों को
पढने को करें तैयार
आन्नदम लायेगा स्कूल में बहार।
चार चरण आन्नदम के
बात यही सिखाते हैं,
स्कूल बनें आन्नदालय,
ये चरण अपनाते हैं।
वर्णमाला के साथ ही
संस्कार भी उनको देने हैं
मिट्टी के इन कच्चे घड़ों को
सही आकार जो देने हैं।।
आन्नदम के चार चरणों से
शुरू करें कक्षा शिक्षण
बच्चे रहेंगे दिन भर खुश
कहता यह प्रशिक्षण।।
आन्नदम प्रशिक्षण देता यही सन्देश
इन नौनिहालों से ही महान बनेगा देश।।
रचयिता
इन्दु पंवार,
प्रधानाध्यापक,
रा. प्राथमिक विद्यालय गिरगाँव,
जनपद-पौड़ी गढ़वाल,
उत्तराखण्ड।
कुछ रोचक बनायें अपना कक्षा शिक्षण।
चरण आन्नदम के हैं चार,
पर शिक्षण में इसके फायदे हजार।।
बच्चों को खुश रखें
कहे आन्नदम प्रशिक्षण।
लगे न बोझ पढ़ाई उनको
रोचक बनायें शिक्षण।।
खेल-खेल में बच्चों को
पढने को करें तैयार
आन्नदम लायेगा स्कूल में बहार।
चार चरण आन्नदम के
बात यही सिखाते हैं,
स्कूल बनें आन्नदालय,
ये चरण अपनाते हैं।
वर्णमाला के साथ ही
संस्कार भी उनको देने हैं
मिट्टी के इन कच्चे घड़ों को
सही आकार जो देने हैं।।
आन्नदम के चार चरणों से
शुरू करें कक्षा शिक्षण
बच्चे रहेंगे दिन भर खुश
कहता यह प्रशिक्षण।।
आन्नदम प्रशिक्षण देता यही सन्देश
इन नौनिहालों से ही महान बनेगा देश।।
रचयिता
इन्दु पंवार,
प्रधानाध्यापक,
रा. प्राथमिक विद्यालय गिरगाँव,
जनपद-पौड़ी गढ़वाल,
उत्तराखण्ड।
Very nice 👌👍
ReplyDelete