प्रयास अभियान गीत

सुन लो जमाना ओ सुन लो जमाना
हम प्रयास के बच्चे हैं
सीधे-साधे अच्छे हैं---------------2
जो भूल हुई है हमसे
आज उसे सुधारना है,
हम नन्हें-मुन्ने बच्चे हैं
दिल से बहुत अच्छे हैं।

सुन लो जमाना ओ सुन लो जमाना
हम प्रयास के बच्चे हैं
सीधे-साधे अच्छे हैं--------------2
जो भूल हुई है हमसे
आज उसे सुधारना है,
अब घर में काम न करना है
माता-पिता को ये बताना है।

सुन लो जमाना ओ सुन लो जमाना
हम प्रयास के बच्चे हैं
सीधे-साधे अच्छे हैं--------------2
जो भूल हुई है हमसे
आज उसे सुधारना है,
छीजित बनकर अब न रहना है
माथे से कलंक ये हटाना है।

सुन लो जमाना ओ सुन लो जमाना
हम प्रयास के बच्चे हैं
सीधे-साधे अच्छे हैं---------------2
जो भूल हुई है हमसे
आज उसे सुधारना है,
हमें नित्य विद्यालय आना है
पढ़-लिखकर आगे बढ़ना है।

सुन लो जमाना ओ सुन लो जमाना
हम प्रयास के बच्चे हैं
सीधे-साधे अच्छे हैं---------------2
जो भूल हुई है हमसे
आज उसे सुधारना है,
बाल-अधिकार अब पाना है
शिक्षा को हमें अपनाना है।

सुन लो जमाना ओ सुन लो जमाना
हम प्रयास के बच्चे हैं
सीधे-साधे अच्छे हैं।--------------2

रचयिता
चैतन्य कुमार,
सहायक शिक्षक,
मध्य विद्यालय तीरा,
ग्राम+पत्रालय:- तीरा खारदह,
प्रखण्ड:- सिकटी,
भाया:- कुर्साकाँटा,
जिला:- अररिया,
राज्य:- बिहार।

Comments

  1. बहुत ही प्रेरणादायक !!

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews