४१२~ राजीव कुमार (प्र०अ०) प्रा०वि० बहादुरपुर राजपूत, ब्लॉक- कुन्दरकी, जनपद- मुरादाबाद राज्य- उत्तर प्रदेश

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- मुरादाबाद से अनमोल रत्न शिक्षक साथी भाई राजीव कुमार जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से न सिर्फ अपने विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया बल्कि सरकारी शिक्षा में अनेकों समस्याओं के बीच सबसे महत्वपूर्ण नामांकन एवं ठहराव जैसी समस्या के समाधान में भी सफलता प्राप्त की है। जो हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।


आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2566305433647038&id=1598220847122173

👉1- शिक्षक का परिचय:-
राजीव कुमार (प्र०अ०)
प्रा०वि० बहादुरपुर राजपूत, ब्लॉक- कुन्दरकी, जनपद- मुरादाबाद
राज्य- उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति:- 10/07/2009
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त:- 27/03/2015

👉2- विद्यालय की समस्याए:-
🥀• भौतिक परिवेश बोझिल व अव्यवस्थित था।
🥀• नामांकन कम था व उसके सापेक्ष उपस्थिति भी कम ही रहती थी।
🥀• छोटे से गाँव में 2 प्राइवेट विद्यालय थे।
🥀• किसी भी मद की धनराशि का उचित प्रयोग नही हो रहा था।
🥀• मिड डे मील भी संतोषजनक नही था।
🥀• विद्यालय के प्रति लोगों में नकारात्मक छवि बनी हुई थी।
🥀• फर्नीचर, T.L.M व शिक्षण सामग्री का अभाव था।
🥀• चारदीवारी टूटी हुई व नीची थी तथा मुख्य गेट तोड़ दिया गया था।
🥀• अवकाश उपरांत विद्यालय को क्षति पहुँचाई जाती थी।

👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-

⚘A- स्वयं के प्रयास से:
🥀• T.L.M व वाल पेण्टिंग करवायी।
🥀• महापुरुषों के चित्र प्रत्येक कक्ष में लगवाये।
🥀• प्रत्येक कक्ष में श्वेत पट्ट लगवाएं।
🥀• बच्चों को टाई, बेल्ट व दुपट्टे वितरण का कार्य आरम्भ किया।
🥀• प्रत्येक माह व विशेष अवसरों पर बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार देना शुरु किया।
🥀• गेट सही कराकर अन्य मरम्मत भी करायी।
🥀• कार्यालय व कक्षों को व्यवस्थित कर आकर्षक बनाया।
🥀• बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था।

⚘B- अन्य शिक्षकों का सहयोग से:
🥀• सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ किये।
🥀• बाल सभा, खेल व गतिविधियाँ प्रारम्भ की।
🥀• बच्चों के घर-घर जाकर सम्पर्क किया।
🥀• शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान।
🥀• इन सभी प्रयासों से एक प्राइवेट विद्यालय बन्द हो गया।










👉C- जनप्रतिनिधि का सहयोग से:
🥀• ग्राम प्रधान से मिल मिड डे मील गुणवत्ता युक्त बनवाया।
🥀• कायाकल्प कार्यक्रम के द्वारा भौतिक परिवेश आकर्षक बनाया व कार्य अभी गतिमान है।
🥀• बच्चों के लिये फर्नीचर उपलब्ध कराया।
🥀• चारदीवारी ऊँची कराकर तारबंदी करायी।

👉D- शासन का सहयोग से:
🥀• कम्पोजिट ग्रांट से क्यारी निर्माण व वृक्षारोपण।
🥀• विद्यालय की मरम्मत और कार्यालय व शिक्षकों हेतु फर्नीचर की व्यवस्था।
🥀• स्वच्छता इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया ।
🥀• आकर्षक रँगाई-पुताई व लेखन कार्य कराया।
🥀• सामान्य मरम्मत।
🥀• मुख्य भवन पर ग्रिल इत्यादि कार्य।

👉4 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
🥀•खेल व सामाजिक प्रतियोगिताओं में बच्चों को प्रतिभाग कराना आरम्भ किया।
🥀• विभिन्न अवसरो पर संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
🥀• शिक्षण में गतिविधियों का प्रयोग कर शिक्षण को रुचि पूर्ण बनाया।
🥀• खेल-खेल में सीखना जैसी गतिविधियों का प्रयोग किया।
🥀• विभिन्न प्रकरणों को कविताओं में बदलकर रोचक तरीके से सिखाना आरम्भ किया जिससे बच्चों की सीखने में रूचि बढ़ी।

👉5- विद्यालय और विद्यार्थियों की उपलब्धि:---
⚘A- नामांकन विवरण:
🥀• 2016-17 - 82
🥀• 2017-18 - 124
🥀• 2018-19 - 153
🥀• 2019-20 - 154

⚘B- उपस्थिति:
🥀• सामान्यत: 70 से 80 प्रतिशत।

⚘C- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण:
🥀• न्याय पंचायत स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता।
🥀• अन्य प्रतिभाग प्रमाण पत्र

👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां:---
⚘A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण:-
🥀• काव्यांजलि के अंतर्गत कविताओं का शिक्षण मे प्रयोग।
🥀• विभिन्न खेल व शिक्षण गतिविधियाँ।

⚘B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों का विवरण:
🥀• G.L.P कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अादरणीय श्री योगेन्द्र कुमार जी द्वारा सम्मानित।
🥀• मिशन शिक्षण संवाद शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन गोष्ठी 2019 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित।

👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:---
मिशन शिक्षण संवाद एक ऐसा मंच है जिसने प्रतिभाओं को आगे आने का मौका दिया है। वे व्यक्ति जो विद्यालय में ईमानदारी से कार्य कर रहे है उन्हें आगे बढ़ने की राह व प्रेरणा मिली है। इसके लिये मिशन को बधाई एवं शुभकामनाएँ।

👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:---
छोड़ ना आशा, बैठ मत, ना हार मनोबल,
काँटे बहुत हैं राहों में, फिर भी तू चल।।

👉9- संकलन एवं सहयोग: संयोगिता जी
मिशन शिक्षण संवाद मुरादाबाद

नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बन्धित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
सादर:
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
10-02-2020

Comments

Total Pageviews