४१४~ गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव (राजन) प्र.अ. पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवाला मऊ, मसौधा, जनपद-अयोध्या, उत्तर प्रदेश
🏅अनमोल रत्न🏅
💁♂मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- अयोध्या के अनमोल रत्न शिक्षक भाई गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव (राजन) जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को एक सरकारी संस्था से पारिवारिक टीम का रूप देकर बच्चों के लिए आकर्षण एवं समाज के लिए विश्वास का केंद्र बना दिया। जो हम सभी शिक्षक साथियों के लिए गर्व एवं गौरव का प्रतीक है।
💁♂आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गए कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2571423116468603&id=1598220847122173
👉1-शिक्षक का परिचय:-
गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव (राजन) प्र.अ. पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवाला मऊ, मसौधा, जनपद-अयोध्या, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति तिथि-01-05-1997
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति तिथि- 28 अक्टूबर 2016
👉विद्यालय की समस्याएं:-
वर्तमान विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अनेक समस्याएं विद्यालय में मौजूद थीं।
👉सबसे प्रमुख समस्या विद्यालय में कम नामांकन का होना।
👉पर्याप्त सुशिक्षित एवं कर्मठ स्टाफ़ होने के बावजूद उनकी प्रतिभा का सही प्रयोग न हो पा रहा था।
👉विद्यालय की भौतिक स्थिति अत्यंत ही खराब अवस्था में थी।
👉विद्यालय के प्रति ग्रामवासियों में विश्वास की कमी थी।
👉निकट एक दर्जन से अधिक हाई - फाई प्राइवेट स्कूल होने के कारण इस विद्यालय में छात्र नामांकन हेतु कोई विशेष रुचि अभिभावकों में नही थी।
👉प्राइवेट स्कूल के मालिकों के द्वारा भी बच्चों के अभिभावकों को गुमराह करके सरकारी विद्यालय में पढ़ने से अप्रत्यक्ष रूप से रोक जाता था।
👉अनेक कक्षा-कक्ष कबाड़ के रूप में बंद थे।
👉विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
🥀कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मेरे द्वारा सबसे पहला कार्य:
🥀विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ बैठक कर विद्यालय के प्रति सकारात्मक प्राथमिकताएं तय की जिसका सभी ने उत्साह पूर्वक निर्वाहन किया।
🥀स्टाफ के साथ मिलकर घर-घर जनसंपर्क किया और उनके बच्चों को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा का आश्वासन दिया।
🥀विद्यालय की भौतिक स्थिति अपने और अपने स्टाफ़ के निजी सहयोग से सही कराया।
🥀विद्यालय और कक्षा-कक्ष को आकर्षक ढंग से सजाया।
🥀जनसंपर्क कर छात्र नामांकन में गुणात्मक वृद्धि की जिसके कारण।नामांकन वर्ष
2016 में- 134
2017 - 178
2018 - 226
2019 में 257
छात्र नामांकन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई।इस कारण विद्यालय को ब्लाक का सबसे अधिक छात्र वाला विद्यालय का गौरव प्राप्त हुआ।
🥀विद्यालय में सभी शिक्षकों को टीम भावना के साथ लेकर रुचि पूर्ण एवं गुणात्मक शैक्षिक वातावरण का सृजन किया गया, सभी की जिम्मेदारी तय की गई जिसे सभी ने पूर्ण उत्साह एवं मनोयोग से पूर्ण किया।
🥀विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था के साथ कम्प्यूटर लैब एवं पुस्तकालय भी विकसित किया जिसका आज सभी छात्र-छात्राएं भरपूर उपयोग करते हैं।
इस कारण विद्यालय जनपद का श्रेष्ठ मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हुआ।
🥀विद्यालय के बच्चों को विभिन्न विभागीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करा कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया।
🥀प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं के सम्मिलित टीम के प्रयास से आज विद्यालय में अत्याधुनिक सभी शिक्षण सामग्री विषय वस्तु के अनुसार उपलब्ध है।
🥀सारा भाई कम्यूनिटी साइंस सेंटर अहमदाबाद एकलव्या प्रकाशन भोपाल से विद्यालय को शैक्षिक अनुसमर्थन लगातार मिल रहा है।जिससे विद्यालय के बच्चे सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। आज इस सरकारी विद्यालय के आगे आस पास के प्राइवेट स्कूलों की चमक फीकी पड़ गयी है। सम्भ्रांत एवं सभी वर्ग के बच्चे विद्यालय में स्वयं नामांकन कर रहे हैं। विद्यालय को मॉडल के रूप में विकसित करने में केयर इंडिया का भी सराहनीय योगदान मिल रहा है। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय अयोध्या के पुरातन छात्र संगठन द्वारा विद्यालय को गोद भी लिया गया है। उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों को खास मेहमान के रूप में आमंत्रित कर उन्हें पुरष्कार प्रदान किया है।
👉विद्यालय के लिए शासन एवं समाज का सहयोग ---
🥀1-कायाकल्प के तहत ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय की रँगाई- पुताई एवं कक्षा- कक्षों में टाइल्स लगवाया गया।
🥀2- विद्यालय में केयर इण्डिया के सहयोग से अयोध्या मण्डल का शिक्षक संसाधन प्रयोगशाला की स्थापना की है। जिसके माध्यम से बच्चों एवं शिक्षकों को विज्ञान और गणित जैसे विषयों में शैक्षिक अनुसमर्थन प्राप्त हो रहा है।
🥀3- विद्यालय में प्रधानाध्यापक के सहयोग से विभाग द्वारा गणित एवं विज्ञान की प्रयोगशाला
तथा पुस्तकालय की स्थापना की गयी है जो बच्चों के शिक्षण अधिगम में लाभकारी सिद्ध हो रहा है।
🥀4- कक्षा- 8 के बच्चों हेतु भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित स्टूडेन्ट्स पुलिस कैडट की कक्षाओं के संचालन अयोध्या जनपद के पुलिस विभाग के सहयोग से इस विद्यालय में हो रहा है।
👉विद्यालय और विद्यार्थियों की उपलब्धियां:----
प्रधानाध्यापक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ने विद्यालय की शिक्षिकाओं डॉ राजकुमारी देवी, श्रीमती क्रांतिशिखा, डॉ अर्चना त्रिपाठी, श्रीमती विमला यादव, श्रीमती शशि गौड़, श्रीमती मिथिलेश, श्रीमती रीनू सिंह, श्रीमती जयंती यादव, श्रीमती किरन चौधरी, श्रीमती अनुराधा मौर्य एवं श्री मनोज कुमार विद्यालय सहायक के सकारात्मक सहयोग के बल पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवालामऊ को आज प्रदेश स्तर के मॉडल विद्यालयों की श्रेणी पहुँचा दिया है। बच्चों को जनपद एवं प्रदेश स्तर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का प्रतिवर्ष शैक्षिक भ्रमण करा कर शैक्षिक गुणवत्ता सम्वर्धन में लगातार वृद्धि की जा रही है।
🏅सम्मान🏅
👉अयोध्या महोत्सव वर्ष-2020 में माननीय विधान सभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के द्वारा "अयोध्या रत्न" सम्मान प्राप्त हुआ।
👉2018 एवं 2019 में STEM मेले में सक्रिय प्रतिभाग हेतु संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
👉2019 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान हेतु प्रशस्ति पत्र मिला।
👉2019 में ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉वर्ष 2017 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जिला अधिकारी अयोध्या के द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2018 इंटरनेशनल साइंस फेस्टीवल में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सपोर्टिंग टीचर का अवार्ड महानिदेशक सी.एस. आई. आर. नई दिल्ली द्वारा।
👉2017 में Sweep कार्यक्रम हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2016 में एस. सी.ई.आर.टी.लखनऊ द्वारा Teacher Inovetar certificate
👉2006 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैज़ाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2005 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैज़ाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2004 में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फैज़ाबाद मण्डल द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2002 में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र।
👉2002 में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फैज़ाबाद मण्डल द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र।
👉2001 में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फैज़ाबाद मण्डल प्रदत्त प्रशस्ति पत्र।
👉2001 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैज़ाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2000 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैज़ाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉वर्ष1998 में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फैज़ाबाद मण्डल के द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र।
👉 वर्ष1997 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैज़ाबाद के द्वारा प्रशस्ति पत्र।
📋अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियां---
👉इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य।
👉नेशनल इन्टीग्रेशन एन्ड इण्टर स्टेट यूथ कैम्प प्रशस्ति पत्र।
👉कोलगेट पामोलिव द्वारा स्वास्थ शिक्षा में प्रशस्ति पत्र।
👉Indian Associations of private psychiatry UP and U.K . द्वारा stigma mental illnesses Treatable सहभागिता प्रशस्ति पत्र।
👉केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड द्वारा सहभागिता प्रशस्ति पत्र।
👉युवा कार्य एवं खेल विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित वालीवाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान का एवार्ड।
👉सर्व धर्म समभाव समिति द्वारा उत्कृष्ट सामाजिक कार्य प्रमाण पत्र।
मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:-
मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा बच्चों के गुणवत्ता में वृद्धि के लिए शिक्षकों को बेहतरीन नवाचार का प्रयोग करने का अवसर मिल रहा है। जो शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें मिशन शिक्षण संवाद सबके सामने लाकर उत्साहवर्धन में वृद्धि कर रहा है। अच्छे शिक्षकों से प्रेरणा लेकर अन्य भी प्रोत्साहित होकर अच्छा कार्य कर रहे हैं। ऐसे शिक्षक जिन्हें सामने आने का अवसर नहीं मिलता उन्हें भी सम्मान मिल रहा है। मिशन शिक्षण संवाद का गुणवत्ता में अभूतपूर्व योगदान मिल रहा है।मिशन शिक्षण संवाद नवाचारी शिक्षकों का लाज़बाब प्लेटफॉर्म है।
शिक्षक समाज के लिए संदेश:-
असफलताओं से कभी डरें नहीं बार बार प्रयास करते रहें सफलता अवश्य मिलेगी।
साथ ही सभी शिक्षकों से अपील है कि मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े और नवाचारी शिक्षकों के अनुभवों को अपने स्कूल में प्रयोग करें।
✍संकलन एवं सहयोग
अतीकुर्रहमान (अतीक)
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।
नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना,अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग,सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
🙏विमल कुमार
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद
16-02-2020
💁♂मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- अयोध्या के अनमोल रत्न शिक्षक भाई गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव (राजन) जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को एक सरकारी संस्था से पारिवारिक टीम का रूप देकर बच्चों के लिए आकर्षण एवं समाज के लिए विश्वास का केंद्र बना दिया। जो हम सभी शिक्षक साथियों के लिए गर्व एवं गौरव का प्रतीक है।
💁♂आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गए कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2571423116468603&id=1598220847122173
👉1-शिक्षक का परिचय:-
गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव (राजन) प्र.अ. पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवाला मऊ, मसौधा, जनपद-अयोध्या, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति तिथि-01-05-1997
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति तिथि- 28 अक्टूबर 2016
👉विद्यालय की समस्याएं:-
वर्तमान विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अनेक समस्याएं विद्यालय में मौजूद थीं।
👉सबसे प्रमुख समस्या विद्यालय में कम नामांकन का होना।
👉पर्याप्त सुशिक्षित एवं कर्मठ स्टाफ़ होने के बावजूद उनकी प्रतिभा का सही प्रयोग न हो पा रहा था।
👉विद्यालय की भौतिक स्थिति अत्यंत ही खराब अवस्था में थी।
👉विद्यालय के प्रति ग्रामवासियों में विश्वास की कमी थी।
👉निकट एक दर्जन से अधिक हाई - फाई प्राइवेट स्कूल होने के कारण इस विद्यालय में छात्र नामांकन हेतु कोई विशेष रुचि अभिभावकों में नही थी।
👉प्राइवेट स्कूल के मालिकों के द्वारा भी बच्चों के अभिभावकों को गुमराह करके सरकारी विद्यालय में पढ़ने से अप्रत्यक्ष रूप से रोक जाता था।
👉अनेक कक्षा-कक्ष कबाड़ के रूप में बंद थे।
👉विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
🥀कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मेरे द्वारा सबसे पहला कार्य:
🥀विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ बैठक कर विद्यालय के प्रति सकारात्मक प्राथमिकताएं तय की जिसका सभी ने उत्साह पूर्वक निर्वाहन किया।
🥀स्टाफ के साथ मिलकर घर-घर जनसंपर्क किया और उनके बच्चों को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा का आश्वासन दिया।
🥀विद्यालय की भौतिक स्थिति अपने और अपने स्टाफ़ के निजी सहयोग से सही कराया।
🥀विद्यालय और कक्षा-कक्ष को आकर्षक ढंग से सजाया।
🥀जनसंपर्क कर छात्र नामांकन में गुणात्मक वृद्धि की जिसके कारण।नामांकन वर्ष
2016 में- 134
2017 - 178
2018 - 226
2019 में 257
छात्र नामांकन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई।इस कारण विद्यालय को ब्लाक का सबसे अधिक छात्र वाला विद्यालय का गौरव प्राप्त हुआ।
🥀विद्यालय में सभी शिक्षकों को टीम भावना के साथ लेकर रुचि पूर्ण एवं गुणात्मक शैक्षिक वातावरण का सृजन किया गया, सभी की जिम्मेदारी तय की गई जिसे सभी ने पूर्ण उत्साह एवं मनोयोग से पूर्ण किया।
🥀विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था के साथ कम्प्यूटर लैब एवं पुस्तकालय भी विकसित किया जिसका आज सभी छात्र-छात्राएं भरपूर उपयोग करते हैं।
इस कारण विद्यालय जनपद का श्रेष्ठ मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हुआ।
🥀विद्यालय के बच्चों को विभिन्न विभागीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करा कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया।
🥀प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं के सम्मिलित टीम के प्रयास से आज विद्यालय में अत्याधुनिक सभी शिक्षण सामग्री विषय वस्तु के अनुसार उपलब्ध है।
🥀सारा भाई कम्यूनिटी साइंस सेंटर अहमदाबाद एकलव्या प्रकाशन भोपाल से विद्यालय को शैक्षिक अनुसमर्थन लगातार मिल रहा है।जिससे विद्यालय के बच्चे सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। आज इस सरकारी विद्यालय के आगे आस पास के प्राइवेट स्कूलों की चमक फीकी पड़ गयी है। सम्भ्रांत एवं सभी वर्ग के बच्चे विद्यालय में स्वयं नामांकन कर रहे हैं। विद्यालय को मॉडल के रूप में विकसित करने में केयर इंडिया का भी सराहनीय योगदान मिल रहा है। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय अयोध्या के पुरातन छात्र संगठन द्वारा विद्यालय को गोद भी लिया गया है। उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों को खास मेहमान के रूप में आमंत्रित कर उन्हें पुरष्कार प्रदान किया है।
👉विद्यालय के लिए शासन एवं समाज का सहयोग ---
🥀1-कायाकल्प के तहत ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय की रँगाई- पुताई एवं कक्षा- कक्षों में टाइल्स लगवाया गया।
🥀2- विद्यालय में केयर इण्डिया के सहयोग से अयोध्या मण्डल का शिक्षक संसाधन प्रयोगशाला की स्थापना की है। जिसके माध्यम से बच्चों एवं शिक्षकों को विज्ञान और गणित जैसे विषयों में शैक्षिक अनुसमर्थन प्राप्त हो रहा है।
🥀3- विद्यालय में प्रधानाध्यापक के सहयोग से विभाग द्वारा गणित एवं विज्ञान की प्रयोगशाला
तथा पुस्तकालय की स्थापना की गयी है जो बच्चों के शिक्षण अधिगम में लाभकारी सिद्ध हो रहा है।
🥀4- कक्षा- 8 के बच्चों हेतु भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित स्टूडेन्ट्स पुलिस कैडट की कक्षाओं के संचालन अयोध्या जनपद के पुलिस विभाग के सहयोग से इस विद्यालय में हो रहा है।
👉विद्यालय और विद्यार्थियों की उपलब्धियां:----
प्रधानाध्यापक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ने विद्यालय की शिक्षिकाओं डॉ राजकुमारी देवी, श्रीमती क्रांतिशिखा, डॉ अर्चना त्रिपाठी, श्रीमती विमला यादव, श्रीमती शशि गौड़, श्रीमती मिथिलेश, श्रीमती रीनू सिंह, श्रीमती जयंती यादव, श्रीमती किरन चौधरी, श्रीमती अनुराधा मौर्य एवं श्री मनोज कुमार विद्यालय सहायक के सकारात्मक सहयोग के बल पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवालामऊ को आज प्रदेश स्तर के मॉडल विद्यालयों की श्रेणी पहुँचा दिया है। बच्चों को जनपद एवं प्रदेश स्तर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का प्रतिवर्ष शैक्षिक भ्रमण करा कर शैक्षिक गुणवत्ता सम्वर्धन में लगातार वृद्धि की जा रही है।
🏅सम्मान🏅
👉अयोध्या महोत्सव वर्ष-2020 में माननीय विधान सभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के द्वारा "अयोध्या रत्न" सम्मान प्राप्त हुआ।
👉2018 एवं 2019 में STEM मेले में सक्रिय प्रतिभाग हेतु संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
👉2019 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान हेतु प्रशस्ति पत्र मिला।
👉2019 में ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉वर्ष 2017 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जिला अधिकारी अयोध्या के द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2018 इंटरनेशनल साइंस फेस्टीवल में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सपोर्टिंग टीचर का अवार्ड महानिदेशक सी.एस. आई. आर. नई दिल्ली द्वारा।
👉2017 में Sweep कार्यक्रम हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2016 में एस. सी.ई.आर.टी.लखनऊ द्वारा Teacher Inovetar certificate
👉2006 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैज़ाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2005 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैज़ाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2004 में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फैज़ाबाद मण्डल द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2002 में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र।
👉2002 में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फैज़ाबाद मण्डल द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र।
👉2001 में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फैज़ाबाद मण्डल प्रदत्त प्रशस्ति पत्र।
👉2001 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैज़ाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉2000 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैज़ाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र।
👉वर्ष1998 में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फैज़ाबाद मण्डल के द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र।
👉 वर्ष1997 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फैज़ाबाद के द्वारा प्रशस्ति पत्र।
📋अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियां---
👉इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य।
👉नेशनल इन्टीग्रेशन एन्ड इण्टर स्टेट यूथ कैम्प प्रशस्ति पत्र।
👉कोलगेट पामोलिव द्वारा स्वास्थ शिक्षा में प्रशस्ति पत्र।
👉Indian Associations of private psychiatry UP and U.K . द्वारा stigma mental illnesses Treatable सहभागिता प्रशस्ति पत्र।
👉केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड द्वारा सहभागिता प्रशस्ति पत्र।
👉युवा कार्य एवं खेल विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित वालीवाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान का एवार्ड।
👉सर्व धर्म समभाव समिति द्वारा उत्कृष्ट सामाजिक कार्य प्रमाण पत्र।
मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:-
मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा बच्चों के गुणवत्ता में वृद्धि के लिए शिक्षकों को बेहतरीन नवाचार का प्रयोग करने का अवसर मिल रहा है। जो शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें मिशन शिक्षण संवाद सबके सामने लाकर उत्साहवर्धन में वृद्धि कर रहा है। अच्छे शिक्षकों से प्रेरणा लेकर अन्य भी प्रोत्साहित होकर अच्छा कार्य कर रहे हैं। ऐसे शिक्षक जिन्हें सामने आने का अवसर नहीं मिलता उन्हें भी सम्मान मिल रहा है। मिशन शिक्षण संवाद का गुणवत्ता में अभूतपूर्व योगदान मिल रहा है।मिशन शिक्षण संवाद नवाचारी शिक्षकों का लाज़बाब प्लेटफॉर्म है।
शिक्षक समाज के लिए संदेश:-
असफलताओं से कभी डरें नहीं बार बार प्रयास करते रहें सफलता अवश्य मिलेगी।
साथ ही सभी शिक्षकों से अपील है कि मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े और नवाचारी शिक्षकों के अनुभवों को अपने स्कूल में प्रयोग करें।
✍संकलन एवं सहयोग
अतीकुर्रहमान (अतीक)
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।
नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना,अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग,सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
🙏विमल कुमार
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद
16-02-2020
Comments
Post a Comment