गुड़िया रानी बड़ी सयानी
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
मम्मी के पापा को नाना कहते
मम्मी की मम्मी को कहते नानी
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
पापा के पापा को दादा कहते
पापा की मम्मी को कहते दादी
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
मम्मी के भाई को मामा कहते
मामा की पत्नी को कहते मामी
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
पापा के छोटे भाई को चाचा कहते
चाचा की पत्नी को कहते चाची
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
पापा के बड़े भाई को ताऊ कहते
ताऊ की पत्नी को कहते ताई
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
मम्मी के बहन के पति को मौसा कहते
मम्मी की बहन को कहते मौसी
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
पापा के बहन के पति को फूफा कहते
पापा की बहन को कहते बुआ या फूफी
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
प्यारे बच्चों समझ आयी तुमको
क्या है ये रिश्तों की कहानी
रचयिता
अरूणा कुमारी राजपूत,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय राजपुर(अंग्रेजी़ माध्यम),
विकास खण्ड-सिंभावली,
जिला-हापुड़।
बताती है रिश्तों की कहानी
मम्मी के पापा को नाना कहते
मम्मी की मम्मी को कहते नानी
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
पापा के पापा को दादा कहते
पापा की मम्मी को कहते दादी
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
मम्मी के भाई को मामा कहते
मामा की पत्नी को कहते मामी
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
पापा के छोटे भाई को चाचा कहते
चाचा की पत्नी को कहते चाची
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
पापा के बड़े भाई को ताऊ कहते
ताऊ की पत्नी को कहते ताई
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
मम्मी के बहन के पति को मौसा कहते
मम्मी की बहन को कहते मौसी
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
पापा के बहन के पति को फूफा कहते
पापा की बहन को कहते बुआ या फूफी
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
बताती है रिश्तों की कहानी
प्यारे बच्चों समझ आयी तुमको
क्या है ये रिश्तों की कहानी
रचयिता
अरूणा कुमारी राजपूत,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय राजपुर(अंग्रेजी़ माध्यम),
विकास खण्ड-सिंभावली,
जिला-हापुड़।
Comments
Post a Comment