४०८~ सोनिया रानी चौहान पूर्व मा०वि०अब्दुल्लापुर लेदा ब्लॉक-ठाकुरद्वारा, जनपद- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- मुरादाबाद से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन सोनिया रानी चौहान जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से न सिर्फ अपने विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है बल्कि हम सभी को विषमताओं के बीच रहती हुए अनेकों प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का मार्गदर्शन भी दिया है। जो हम सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2559720614305520&id=1598220847122173
👉शिक्षक का परिचय-
सोनिया रानी चौहान
पूर्व मा०वि०अब्दुल्लापुर लेदा
ब्लॉक-ठाकुरद्वारा, जनपद- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति - 29 नवम्बर- 1999
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति- 19 अगस्त - 2013
👉विद्यालय की समस्याएं:-
🥀बन्द विद्यालय
🥀जर्जर भवन, शौचालय एवं चहारदीवारी विहीन
🥀विद्यालय के आस-पास कूड़ा के ढेर
🥀शिक्षा के प्रति जागरूकता का
👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
✔A-स्वय का प्रयास से:-
🥀गाँव में घर -घर जाकर सम्पर्क
🥀शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं नामांकन हेतु लगातार मोहल्ला बैठक
🥀विद्यालय के आसपास फैली गंदगी को दूर करने हेतु प्रयास
🥀रोचक शैक्षिक गतिविधियों का प्रयोग
🥀विद्यालय में छोटे से उद्यान का निर्माण, वृक्षारोपण
✔B- शासन के सहयोग से-
🥀विद्यालय का जीर्णोद्धार
🥀कक्षा कक्षों में टाइल्स
प्रांगण में इंटरलॉकिंग टायल्स
🥀शौचालय निर्माण
🥀दरवाजों में इंटरलॉकिंग की व्यवस्था
✔C. जन सहयोग से:-
आस-पास की कूड़े के ढेर हटा कर मिट्टी का भराव
👉4- विद्यालय की गतिविधियां:-
जर्जर भौतिक एवं शैक्षिक परिस्थितियों में मन में एक विश्वास के साथ ही कार्य करना प्रारंभ किया कि- "सम परिस्थितियों में कार्य करना तो आसान है परन्तु विषम परिस्थितियों में बेहतर कर दिखाना ही सबसे बड़ी सफलता है।"
⚘विद्यालय में नियमित पी०टी० एवं योगाभ्यास
⚘स्वयं एवं छात्रों के सहयोग से कक्षा-कक्षों में सुन्दर चित्र कारी एवं चार्ट निर्माण
⚘विभिन्न अवसरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन
⚘मीना मंच के तहत विभिन्न रचनात्मक कार्यों का आयोजन
⚘पपेट निर्माण
⚘नियमित अभिभावक गोष्ठी का आयोजन
⚘विभिन्न सम सामायिकी मुद्दों पर जागरूकता गोष्ठी
⚘गतिविधि आधारित शिक्षण
⚘विभिन्न खेलकूदों का आयोजन
👉5-विद्यालय और विद्यार्थियों की उपलब्धि:
⚘1- नामांकन- 44 छात्राएं और 26 छात्र, कुल- 70
⚘2- उपस्थिति-85-90प्रतिशत
⚘3- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण-
⚘ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में पुरस्कार
⚘जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान
⚘राज्य स्तरीय कामिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (नाजिया एवं स्वालेहीन को शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा पुरस्कृत)
👉6-शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां:-
🥀1-नवाचार: हिन्दी-अंग्रेजी पाठों का कामिक्स रूपांतरण
🥀2- सम्मान-
⚘5 सितम्बर 2017 को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
⚘नवाचार हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित
⚘M.H.R.D.मुख्य सचिव द्वारा सम्मानित
⚘शैक्षिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों हेतु राज्य खेल मन्त्री द्वारा सम्मानित
⚘विद्यालय विकास हेतु किये गए बेहतरीन कार्यों हेतु से शासन एवं प्रशासन द्वारा सम्मानित।
🥀3- अन्य उपलब्धि-
⚘scert लखनऊ तथा सीमेट इलाहाबाद में विभिन्न प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य तथा विभिन्न शिक्षण माड्यूल में लेखन
👉7-मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश-
मिशन शिक्षण संवाद एक ऐसा मंच है जहाँ हम सभी को एक दूसरे से बेहतर सीखने को मिलता है, साथ ही अपने कार्यों को सबसे साझा करने का अवसर भी। मिशन शिक्षण संवाद समूह वास्तव में बधाई का पात्र है क्योंकि आपने सभी शिक्षकों को एक समूह में पिरोकर विद्यालय को बेहतरीन बनाने का अवसर दिया तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया।
👉8- शिक्षक समाज के लिए संदेश- प्रत्येक कार्य में चुनौतियां एवं समस्याएं तो अवश्य आती ही है परन्तु हम सभी यदि अपने कार्यों को ईमानदारी से करें तो मंजिल आसान हो जाती है।
"हम भी दरिया है हमें अपना हुनर मालूम है चल पडेगें जिधर भी रास्ते बन जायेगें"
👉9.. संकलन संयोगिता
मिशन शिक्षण संवाद मुरादाबाद
नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बन्धित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
सादर:
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
02-02-2020
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- मुरादाबाद से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन सोनिया रानी चौहान जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से न सिर्फ अपने विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है बल्कि हम सभी को विषमताओं के बीच रहती हुए अनेकों प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का मार्गदर्शन भी दिया है। जो हम सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2559720614305520&id=1598220847122173
👉शिक्षक का परिचय-
सोनिया रानी चौहान
पूर्व मा०वि०अब्दुल्लापुर लेदा
ब्लॉक-ठाकुरद्वारा, जनपद- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति - 29 नवम्बर- 1999
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति- 19 अगस्त - 2013
👉विद्यालय की समस्याएं:-
🥀बन्द विद्यालय
🥀जर्जर भवन, शौचालय एवं चहारदीवारी विहीन
🥀विद्यालय के आस-पास कूड़ा के ढेर
🥀शिक्षा के प्रति जागरूकता का
👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
✔A-स्वय का प्रयास से:-
🥀गाँव में घर -घर जाकर सम्पर्क
🥀शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं नामांकन हेतु लगातार मोहल्ला बैठक
🥀विद्यालय के आसपास फैली गंदगी को दूर करने हेतु प्रयास
🥀रोचक शैक्षिक गतिविधियों का प्रयोग
🥀विद्यालय में छोटे से उद्यान का निर्माण, वृक्षारोपण
✔B- शासन के सहयोग से-
🥀विद्यालय का जीर्णोद्धार
🥀कक्षा कक्षों में टाइल्स
प्रांगण में इंटरलॉकिंग टायल्स
🥀शौचालय निर्माण
🥀दरवाजों में इंटरलॉकिंग की व्यवस्था
✔C. जन सहयोग से:-
आस-पास की कूड़े के ढेर हटा कर मिट्टी का भराव
👉4- विद्यालय की गतिविधियां:-
जर्जर भौतिक एवं शैक्षिक परिस्थितियों में मन में एक विश्वास के साथ ही कार्य करना प्रारंभ किया कि- "सम परिस्थितियों में कार्य करना तो आसान है परन्तु विषम परिस्थितियों में बेहतर कर दिखाना ही सबसे बड़ी सफलता है।"
⚘विद्यालय में नियमित पी०टी० एवं योगाभ्यास
⚘स्वयं एवं छात्रों के सहयोग से कक्षा-कक्षों में सुन्दर चित्र कारी एवं चार्ट निर्माण
⚘विभिन्न अवसरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन
⚘मीना मंच के तहत विभिन्न रचनात्मक कार्यों का आयोजन
⚘पपेट निर्माण
⚘नियमित अभिभावक गोष्ठी का आयोजन
⚘विभिन्न सम सामायिकी मुद्दों पर जागरूकता गोष्ठी
⚘गतिविधि आधारित शिक्षण
⚘विभिन्न खेलकूदों का आयोजन
👉5-विद्यालय और विद्यार्थियों की उपलब्धि:
⚘1- नामांकन- 44 छात्राएं और 26 छात्र, कुल- 70
⚘2- उपस्थिति-85-90प्रतिशत
⚘3- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण-
⚘ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में पुरस्कार
⚘जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान
⚘राज्य स्तरीय कामिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (नाजिया एवं स्वालेहीन को शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा पुरस्कृत)
👉6-शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां:-
🥀1-नवाचार: हिन्दी-अंग्रेजी पाठों का कामिक्स रूपांतरण
🥀2- सम्मान-
⚘5 सितम्बर 2017 को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
⚘नवाचार हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित
⚘M.H.R.D.मुख्य सचिव द्वारा सम्मानित
⚘शैक्षिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों हेतु राज्य खेल मन्त्री द्वारा सम्मानित
⚘विद्यालय विकास हेतु किये गए बेहतरीन कार्यों हेतु से शासन एवं प्रशासन द्वारा सम्मानित।
🥀3- अन्य उपलब्धि-
⚘scert लखनऊ तथा सीमेट इलाहाबाद में विभिन्न प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य तथा विभिन्न शिक्षण माड्यूल में लेखन
👉7-मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश-
मिशन शिक्षण संवाद एक ऐसा मंच है जहाँ हम सभी को एक दूसरे से बेहतर सीखने को मिलता है, साथ ही अपने कार्यों को सबसे साझा करने का अवसर भी। मिशन शिक्षण संवाद समूह वास्तव में बधाई का पात्र है क्योंकि आपने सभी शिक्षकों को एक समूह में पिरोकर विद्यालय को बेहतरीन बनाने का अवसर दिया तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया।
👉8- शिक्षक समाज के लिए संदेश- प्रत्येक कार्य में चुनौतियां एवं समस्याएं तो अवश्य आती ही है परन्तु हम सभी यदि अपने कार्यों को ईमानदारी से करें तो मंजिल आसान हो जाती है।
"हम भी दरिया है हमें अपना हुनर मालूम है चल पडेगें जिधर भी रास्ते बन जायेगें"
👉9.. संकलन संयोगिता
मिशन शिक्षण संवाद मुरादाबाद
नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बन्धित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
सादर:
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
02-02-2020
Waah mam, aapke prayas vastav me sarahniya v anukarniya hain👌👌🙏🙏
ReplyDelete