Person Of The Week 95, Sampann Kumar Nigam, Barabanki

*👨🏻‍🏫Person Of The Week 85*
*09-02-2020*

https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2565149847095930/

_मेरा मानना है कि एक सफल विद्यालय 4 स्तम्भों TESS यानी कि *T* Teacher , *E* Education, *S* Student व *S* Society पर निर्भर होता है। यदि शिक्षक अपने कर्तव्यों व विद्यार्थियों के प्रति ईमानदार है तो समाज सदैव उसके साथ उसकी ढाल बन कर खड़ा होता है। मेरी भी सफलता का राज यही है, मैने इन चारों स्तम्भों को ध्यान में रखते हुए परम्परागत शिक्षण के साथ साथ तकनीकी शिक्षण को समावेशित करके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व रुचिकर शिक्षा प्रदान की व समाज के अन्य शिक्षक साथियों संग साझा की, जिससे समाज ने मेरे इन कार्यो को देखते हुए विद्यालय में अनेक सुविधाएं प्रदान की और मेरे विद्यालय को *खुशियो के विद्यालय* में बदल दिया।_

विद्यालय के बच्चों में खुशियां फैलाने एवं उन्हें हर कठिनाई से लड़ने के लिये तैयार करने हेतु सतत प्रयत्नशील भाई सम्पन्न कुमार निगम जी को टीम मिशन शिक्षण संवाद की तरफ से ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं 
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

*सम्पन्न कुमार निगम*
*प्रधानाध्यापक*
प्राथमिक विद्यालय बिशुनपुर2(अंग्रेजी माध्यम)
विकास खण्ड:फतेहपुर
जनपद:बाराबंकी

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1782406848703571&id=1598220847122173

📝 *संकलन:-*
*👨‍👩‍👦‍👦टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews