पेड़
आओ सब संकल्प करें,
मिल-जुलकर सब प्रयत्न करें।
आओ खूब लगाएँ पेड़,
और लगाकर खूब बढ़ाएँ पेड़।
पेड़ों से है जीवन सबका,
चाहे हों वे जीव या जन्तु।
पेड़ों से मिलती है छाया,
पेड़ों से ही बचता ताप।
पेड़ों से है शीतल वायु,
लम्बी होती सबकी आयु।
पेड़ों से है धरती माँ का सम्मान,
पेड़ों से ही होता श्रंगार।
फिर क्यूँ काटें हम पेड़ों को,
फिर क्यूँ करते इन पर वार।
आओ सब संकल्प करें,
पेड़ लगाने का प्रयत्न करें।
रचयिता
डॉ0 रचना सिंह,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा
विकास खण्ड-सिकन्दरपुर कर्ण,
जनपद-उन्नाव।
मिल-जुलकर सब प्रयत्न करें।
आओ खूब लगाएँ पेड़,
और लगाकर खूब बढ़ाएँ पेड़।
पेड़ों से है जीवन सबका,
चाहे हों वे जीव या जन्तु।
पेड़ों से मिलती है छाया,
पेड़ों से ही बचता ताप।
पेड़ों से है शीतल वायु,
लम्बी होती सबकी आयु।
पेड़ों से है धरती माँ का सम्मान,
पेड़ों से ही होता श्रंगार।
फिर क्यूँ काटें हम पेड़ों को,
फिर क्यूँ करते इन पर वार।
आओ सब संकल्प करें,
पेड़ लगाने का प्रयत्न करें।
रचयिता
डॉ0 रचना सिंह,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा
विकास खण्ड-सिकन्दरपुर कर्ण,
जनपद-उन्नाव।
Comments
Post a Comment