४११~ कुसुम लता गड़िया प्र०प्र०अ० राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा ब्लॉक- पोखरी, जिला- चमोली, राज्य- उत्तराखंड

       🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन कुसुम लता जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से अनेक विषम एवं प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच अपने विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है। जो हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।


आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2564761670468081&id=1598220847122173

👉1- शिक्षक का परिचय:
श्रीमती कुसुम लता गड़िया
प्र०प्र०अ० राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा
ब्लॉक- पोखरी, जिला- चमोली, राज्य- उत्तराखंड

👉2: विद्यालय की समस्याएँ:
(a): विद्यालय की पहली समस्या थी कि छात्र संख्या 7 रह गई थी।
(b): विद्यालय परिसर में फुलवारी और वृक्षारोपण व कीचन गार्डन नहीं था।
(c): विद्यालय भवन दयनीय स्थिति में था मरम्मत की आवश्यकता थी।
(d): विद्यालय में पुस्तकालय नहीं था।

👉3: समस्या समाधान हेतु प्रयास:
🥀(a): छात्र संख्या बढ़ाने के लिए जनसंपर्क किया छात्रों को जिला एवं राज्य स्तर तक प्रतिभाग करवाया, अधिक से अधिक नवाचार किये, आज छात्र संख्या 28 है।
🥀(b): स्वयं के व्यय से विद्यालय का सौंदर्यीकरण करवाया। जिसमें समुदाय का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
🥀(c):स्वयं के प्रयासों से विद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था।
🥀(d): विद्यालय में कीचन गार्डन, फुलवारी और वृक्षारोपण किया गया।























👉4: विद्यालय की प्रेरक शिक्षण गतिविधियां:-

🥀(a): विद्यालय को TLM से सुसज्जित किया गया।
🥀(b): अवकाश के दिनों में विद्यालय जाकर अतिरिक्त समय दिया जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता फुलवारी, योग के लिए आदि।

👉5: शिक्षक और विद्यालय की उपलब्धियां:
🥀A: नवाचार
⚘(a) 2016 में सीसीआरटी गुवाहाटी से कठपुतली कला का प्रशिक्षण लेने के बाद विद्यालय में शिक्षण विधि में इसे शामिल किया।
⚘(b): विद्यालय की भौतिक सौंदर्यीकरण के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्राप्त सहयोग राशि से विद्यालय की छोटी-छोटी भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति की गई।








👉B: सम्मान और पुरस्कार:-
🥀1-पोखरी मेले में शिक्षा विभाग का पूरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीणा द्वारा लगाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के मॉडलों एवं सहायक सामग्री को प्रदर्शित किया गया मेला कमेटी पोखरी द्वारा विद्यालय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
🥀2- राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान 2019 से सम्मानित।
🥀3- स्वर्ण भारत परिवार दिशा फाउंडेशन द्वारा दिल्ली में शिक्षा शिरोमणि सम्मान 2019 से सम्मानित।
🥀4- उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण सृजन हेतु शिक्षा मंत्री माननीय अरविंद पांडे द्वारा सम्मान पत्र।

👉6: विद्यालय और बच्चों की उपलब्धियां:
🥀1- विद्यालय के छात्र संख्या 7 से बढ़कर 28 हुई। 2017 में छात्र राहुल गोला फेंक में ब्लॉक में प्रथम स्थान पर तथा कबड्डी में राज्य तक प्रतिभाग किया।
🥀2- 2018 में कुमारी प्रिंसा विज्ञान प्रदर्शनी में ब्लॉक स्तर में प्रथम स्थान पर।
🥀3- वर्ष 2018 में बाल मेले में लोक नृत्य, कविता पाठ, समूह गान, नाटक में ब्लॉक में प्रथम स्थान पर।
🥀4- बाल मेले में जिला स्तर पर नाटक में द्वितीय स्थान पर।
🥀5- 2019 क्रीडा प्रतियोगिता में कुमारी प्रिंसा मानचित्र में जनपद में द्वितीय स्थान पर आकर राज्य के लिए चयनित।
🥀6- राहुल गोला फेंक में जिले में प्रथम व राज्य स्तर पर प्रतिभाग।
🥀7- कुमारी प्रिंसा एवं प्रेरणा विज्ञान महोत्सव में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर जनपद स्तर पर प्रतिभाग।
🥀8- छात्र आदित्य ने गणितीय खेल एवं प्रतिरूपण में जिला स्तर तक प्रतिभाग।
🥀9- बाल मेला 2019 में ब्लाक में कवितापाठ में द्वितीय स्थान विभाग स्टाल संयोजन में प्रथम एवं सपना की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त ,जिले में स्टाल संयोजन में कु खुशी द्वितीय।
🥀10- 2020 योग ओलम्पियाड में ब्लाक स्तर पर द्वितीय स्थान पर आकर छात्राओं का जिले स्तर के लिए कु० स्नेहा और प्रिंसा का चयन।

👉7: मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:-
मिशन शिक्षण संवाद से जुड़कर में गौरवान्वित महसूस करतीं हूँ। ग्रूप में साझा करण से मुझे बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला। दैनिक रूप से किए जाने वाले योगसहित अन्य पोस्टों से यह बात सीखने को मिली कि प्रत्येक दिन अभ्यास से हम किसी भी मुश्किल कार्य को कर सकते हैं।
मिशन के संस्थापक विंमल कुमार जी व उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित करने वाले मार्गदर्शक आदरणीय श्री लक्ष्मण सिंह मेहता जी को मैं बहुत-बहुत साधुवाद ज्ञापित करती हूँ तथा शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ। साथ ही माधव सिंह नेगी जी विनोद सिंह रौतेला जी को मिशन से जोडने के लिये आभार।
👉8: शिक्षक समाज के लिए संदेश:-
हम जिस भी कार्य को करें बहुत आनन्द और मन से करें तो हम एक दिन अपने लक्ष्य तक पहुंच ही जाते हैं, सकारात्मक सोच वह ताकत है जो लक्ष्य प्राप्ति में हमारी सहयोगी बनती है।
*साभार- माधव सिंह नेगी ,विनोद सिंह रौतेला*

📝संकलन, सहयोग व प्रेरणा के लिए --- उत्तराखण्ड राज्य प्रभारी लक्ष्मण सिंह मेहता जी का मिशन शिक्षण संवाद की ओर से आभार व धन्यवाद।

नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बन्धित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
सादर:
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
08-02-2020

Comments

Post a Comment

Total Pageviews