Person Of The Week 16,डॉ अनीता मुदगल ,श्री श्रद्धानन्द बेसिक प्राथमिक पाठशाला, झींगुरपुर, नगर परिषद, मथुरा

*#Person_Of_The_Week_16*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2192543717689880&id=1598220847122173
ईश्वर द्वारा प्रदत्त मानव जीवन हमारे लिए एक बहुमूल्य उपहार हैं। प्रत्येक मनुष्य जीवन में किसी न किसी उद्देश्य के साथ अपना जीवन जीता है क्योंकि *निरूद्देश्य जीवन इस धरा पर भार है।*
उद्देश्य छोटा हो या बड़ा ..हम जहाँ भी है जैसे भी है..हमें अपने कार्यों को पूर्ण ईनामदारी और समर्पण के साथ करते रहना चाहिए ।
जब हम नेक उद्देश्य और अच्छे कार्यो में सलंग्न हो तो हमें यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि दूसरा हमारे विषय में क्या सोचता है ? ... नकारात्मक विचारों से दूरी रखते हुए .... सकारात्मकता के साथ... स्वयं से संतुलन स्थापित कर ..अच्छे लोगों  की संगत मे पूर्ण ऊर्जा के साथ अपने कार्य को करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए ।

हमारी बड़ी बहन *डॉ अनीता मुदगल* को उनके कार्यो के लिये 🙏शत शत नमन 💐💐

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1811566042454318&id=1598220847122173

_🙏साभार_
*👩‍🏫डॉ०अनीता मुदगल*
_(प्रधानाध्यापक)_
*श्री श्रद्धानन्द बेसिक प्राथमिक पाठशाला, झींगुरपुर, नगर परिषद, मथुरा*

_✏️संकलन:-_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews