संविधान दिवस 26 नवम्बर


संविधान दिवस 26 नवम्बर

इस अनूठे संविधान को अपनायें
"हम भारत के लोग "आओ जश्न मनायें,
सुदृढ़ लचीला समाजवादी, डैमोक्रेटिक गणराज्य लिखा
है प्रभुत्व सम्पन्न ,पंथनिरपेक्ष विश्व मे प्रथम दिखा,
संघात्मक प्रकृति है इसकी, सबको बतायें
हम  भारत के लोग "आओ जश्न मनायें,
रूप अनोखा गढ़े सात जन, मुंशी अइय्यर आयंगर,
सादुल्ला, खेतान, राव, अध्यक्ष डॉ0 अंबेडकर,
शुक्ल सप्तमी मार्गशीर्ष छ:,संवत पर लाये
हम भारत के लोग "आओ जश्न मनायें,
वर्ष दो, ग्यारह माह, अठारह दिन, इसे लगे बनाने मे,
तब अनुसूची आठ रहीं, अनुच्छेद तीन सौ पन्चान्बे,
26/11 उनन्चास की बात बतायें
हम भारत के लोग "आओ जश्न मनायें,
 
रचयिता
शमसुन निसा,
प्रधानध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय पुकारी,
विकास खण्ड-नरैनी,
जनपद-बाँदा।


Comments

Total Pageviews