२६२~ प्रतिभा पटेल (प्र.अ)प्राथमिक विद्यालय लुडहा,क्षेत्र व जनपद- चित्रकूट

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के अनमोल रत्न के रूप में करा रहे है बहन प्रतिभा पटेल जी से। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच से न तो सरकार और शासन की कमियों का संग्रह किया और न ही समाज के असहयोग पूर्ण व्यवहार की दुखद बेदना को सार्वजनिक मंचों से व्यक्त किया। बल्कि अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से शुरुआत की उस पथ पर चलने की जहाँ से किए गये आपके द्वारा छोटे-छोटे किन्तु प्रभावी और प्रेरक प्रयास विद्यालय को आज उस जगह पहुँचाते हैं जिसे हम सब आदर्श विद्यालय कहते हैं।

आइए देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और प्रभावी प्रयासों को:-


मेरा नाम प्रतिभा पटेल है।
मैं अपनी सेवा 2009 से सहायक अध्यापक पद पर प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर क्षेत्र पहाड़ी जनपद चित्रकूट से आरंभ करके वर्तमान समय में 2013 से प्रधानाध्यापक पद पर प्राथमिक विद्यालय लुडहा, क्षेत्र व जनपद चित्रकूट में दे रही हूँ।

मैंने अपने विद्यालय में निम्न प्रयासों को करते हुए विद्यालय की पहचान और व्यवस्था में सुधार की कोशिश की हैं -
👉1- नामांकन के सापेक्ष ठहराव-
🌻- विद्यालय में नामांकन की स्थिति अच्छी थी परंतु उपस्थिति कम रहती थी जिसके लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना प्रारंभ किया।
🌻- सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्रों को छह-छह माह के अंतराल में दो बार पुरस्कृत करना फरवरी से जुलाई वाले छात्रों को 15 अगस्त पर, अगस्त से जनवरी वाले छात्रों को 26 जनवरी पर पुरस्कृत करना।
🌻- साफ-सफाई से आने वाले छात्रों को पुरस्कृत करना।
🌻- सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत करना।
🌻- कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कृत करना।
🌻- उपस्थिति बढ़ाने के लिए बच्चों को क्राफ्ट एवं कला की ओर आकर्षित किया।

👉2- अध्यापन के तरीकों में बदलाव कर TLM द्वारा अध्यापन कार्य।
🌻-खेल गतिविधि को प्रोत्साहित करते हुए शैक्षणिक कार्य।
🌻-बाल संसद का गठन -
छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करने के हेतु बाल संसद का गठन किया, जिसमें छात्रों को जिम्मेदारी देकर प्रोत्साहित किया।

👉3- विद्यालय व्यवस्था में बदलाव-

🌻-2013 में प्रधानाध्यापक पद पर आने के उपरांत बाउंड्री वॉल का निर्माण।
🌻-पौधों एवं वृक्षों को लगवाना और उनके सुरक्षात्मक उपाय।
🌻किचेन वाटिका - विद्यालय में ही सब्जी की क्यारियाँ तैयार करवाना।
🌻-2016-17 में "पढ़े भारत- बढ़े भारत" योजना के अंतर्गत अस्थाई पुस्तकालय का निर्माण।
🌻- मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करना।
🌻 - 2016-17 में विद्यालय का छात्र विष्णु यादव ब्लॉक चैम्पियन रहा।
👉4- सहयोग एवं मार्गदर्शन

🌻मेरे सभी कार्यों में मेरे पति श्री दीपेंद्र सचान "दीपक" (प्रवक्ता - राजनीति विज्ञान, गया प्रसाद महाविद्यालय) ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया और उनके सहयोग की वजह से आज इस मुकाम तक पहुँची हूँ।
🌻-ग्राम्य स्तर पर एसएमसी अध्यक्ष श्री कैलाश प्रसाद एवं सदस्य श्री मुन्ना प्रसाद का सहयोग अनवरत रूप से मिलता रहता है।
🌻 -प्राथमिक विद्यालय लुडहा की मेरी सहायक अध्यापिकाएं अंजू वर्मा एवं रूचि सिंह विद्यालय के कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान करती हैं।
🌻-मई2017 में मेरे द्वारा बनाये गए टीएलएम को facebook में देखकर श्री रामनरायन पांडेय "रानाडे" सर ने मुझे मिशन शिक्षण संवाद से जुड़ने का सुझाव दिया।

👉5 - मेरे अन्य कार्य--
🌻 -चित्रकूट जनपद में लगने वाले राष्ट्रीय रामायण मेला में लगने वाली प्रदर्शनी में मेरे द्वारा बनाए टी एल एम, चार्ट, मॉडल प्रदर्शित किए जाते हैं जिसमें श्री राजकुमार शर्मा जी प्रधानाध्यापक पू0 मा0 वि0 चित्रवार का पूर्ण सहयोग मिलता है।
🌻 -बेसिक शिक्षा परिषद चित्रकूट के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बनने वाली रंगोली में भी मेरा योगदान रहता है।
🌻-दिसंबर 2017 में मिशन शिक्षण संवाद की एक कार्यशाला प्राथमिक विद्यालय लुडहा में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

👉6- भविष्य की योजनाएँ -
🌻-विद्यालय में स्मार्ट कक्षाएँ।
🌻- प्रोजेक्टर एवं आधुनिक शिक्षा विधि के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जाए।
🌻-विद्यालय में एक पुस्तकालय की स्थापना।




मिशन सहयोगी
प्रतिभा पटेल (प्र.अ.)
प्राथमिक विद्यालय लुडहा,
क्षेत्र व जनपद- चित्रकूट
मिशन शिक्षण संवाद चित्रकूट

बहुत-बहुत धन्यवाद बहन जी

मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से सम्पूर्ण विद्यालय परिवार एवं विद्यालय परिवार के सहयोगियों को हार्दिक शुभकामनाएँ!

संकलन: ज्योति कुमारी
मिशन शिक्षण संवाद भदोही

👉मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।

साभार: मिशन शिक्षण संवाद

नोट: आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

सहयोगी मिशन परिवार
विमल कुमार
30-09-2018

Comments

Total Pageviews