पौधों का वर्गीकरण
सीखते हैं वर्गीकरण
पौधों का इस बार
वर्गीकरण के जनक लीनियस
याद करें हम आज
पुष्प के आधार पर
बँट गए हैं दो भाग
पुष्पी पौधे अपुष्पी पौधे
यह हैं इनके नाम
पुष्पी पौधों में लगते फूल फल
होते हैं यह पूरे विकसित
सरसों, गुलाब, आम, कुमुदिनी
उदाहरण में हैं सम्मिलित
अपुष्पी पौधों में नहीं दिखते
तना, पत्ती और जड़
पुष्प नहीं लगते हैं इनमें
नहीं लगते कभी फल
बीजाणुओं से विकसित होते
कवक, शैवाल, माॅस और फर्न
आकार में पौधा कैसा है
इस आधार पर हैं तीन प्रकार
शाक, झाड़ी और वृक्ष में
बाँट दिया बनकर समझदार
शाक होते हैं छोटे से
तना भी पतला-कोमल
उदाहरण में शामिल हैं
मक्का, मटर और पालक
झाड़ी थोड़ी ऊँची होती है
साथ ही कठोर और मजबूत
शाखाएँ हैं ढेर सारी
उदाहरण गुलाब, गुड़हल और अमरूद
वृक्ष होते हैं सबसे लंबे
तना मोटा, काष्ठीय और शाखित
उपयोगी भी खूब है यह
नीम, आम, नारियल है शामिल
आयु जो देखें पौधे की,
तो बँट जाते हैं तीन भाग
एक वर्षीय, द्विवर्षीय व बहुवर्षीय
नाम से हो उम्र का अनुमान
एक वर्षीय होते हैं मौसमी पौधे
कुछ माह में पूरा करते जीवन चक्र
चना, मटर, गेहूँ और धान
साथ ही मक्का व ज्वार उदाहरण
द्विवर्षीय पौधों की छटा निराली
पहले साल में विकसित होते
पुष्प फल लगते दूसरे साल
जीवन चक्र ये पूरा करते
बहुवर्षीय पौधों की बात ही क्या
पूरा जीवन काल फूल-फल से भरा
शाक, झाड़ी या वृक्ष हैं होते
दूब घास, गुलाब, आम से भरी है धरा
पौधा जब लगाओ एक
बचाव के उपाय करो प्रत्येक
वर्गीकरण से सीख लिया है
पौधे के प्रकार होते अनेक
रचयिता
मृदुला वैश्य,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीठाबेल,
विकास खण्ड-ब्रह्मपुर,
ज़िला-गोरखपुर।
पौधों का इस बार
वर्गीकरण के जनक लीनियस
याद करें हम आज
पुष्प के आधार पर
बँट गए हैं दो भाग
पुष्पी पौधे अपुष्पी पौधे
यह हैं इनके नाम
पुष्पी पौधों में लगते फूल फल
होते हैं यह पूरे विकसित
सरसों, गुलाब, आम, कुमुदिनी
उदाहरण में हैं सम्मिलित
अपुष्पी पौधों में नहीं दिखते
तना, पत्ती और जड़
पुष्प नहीं लगते हैं इनमें
नहीं लगते कभी फल
बीजाणुओं से विकसित होते
कवक, शैवाल, माॅस और फर्न
आकार में पौधा कैसा है
इस आधार पर हैं तीन प्रकार
शाक, झाड़ी और वृक्ष में
बाँट दिया बनकर समझदार
शाक होते हैं छोटे से
तना भी पतला-कोमल
उदाहरण में शामिल हैं
मक्का, मटर और पालक
झाड़ी थोड़ी ऊँची होती है
साथ ही कठोर और मजबूत
शाखाएँ हैं ढेर सारी
उदाहरण गुलाब, गुड़हल और अमरूद
वृक्ष होते हैं सबसे लंबे
तना मोटा, काष्ठीय और शाखित
उपयोगी भी खूब है यह
नीम, आम, नारियल है शामिल
आयु जो देखें पौधे की,
तो बँट जाते हैं तीन भाग
एक वर्षीय, द्विवर्षीय व बहुवर्षीय
नाम से हो उम्र का अनुमान
एक वर्षीय होते हैं मौसमी पौधे
कुछ माह में पूरा करते जीवन चक्र
चना, मटर, गेहूँ और धान
साथ ही मक्का व ज्वार उदाहरण
द्विवर्षीय पौधों की छटा निराली
पहले साल में विकसित होते
पुष्प फल लगते दूसरे साल
जीवन चक्र ये पूरा करते
बहुवर्षीय पौधों की बात ही क्या
पूरा जीवन काल फूल-फल से भरा
शाक, झाड़ी या वृक्ष हैं होते
दूब घास, गुलाब, आम से भरी है धरा
पौधा जब लगाओ एक
बचाव के उपाय करो प्रत्येक
वर्गीकरण से सीख लिया है
पौधे के प्रकार होते अनेक
रचयिता
मृदुला वैश्य,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीठाबेल,
विकास खण्ड-ब्रह्मपुर,
ज़िला-गोरखपुर।
Vv
ReplyDeleteVery good
ReplyDelete