२६०~ केशव प्रसाद सिंह (HT) PS डोमपुर, महाराजगंज, जौनपुर

🏅अनमोल रत्न🏅


मैं केशव प्रसाद सिंह प्रधानाध्यापक पद पर 27 जुलाई 2013 को प्राथमिक विद्यालय डोमपुर पर कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व लगभग एक महीना प्राथमिक विद्यालय घुसकुरी में प्रधानाध्यापक के पद पर था। लगभग 13 वर्ष प्राथमिक विद्यालय ठेंगहा, महराजगंज पर कार्यरत था और प्रथम नियुक्ति 01-01-2000 को प्राथमिक विद्यालय जोरई, ज्ञानपुर, संत रविदास पर भी 2 साल तक सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था। वर्तमान समय में अभिनव (आदर्श) प्राथमिक विद्यालय डोमपुर, विकास क्षेत्र महराजगंज जौनपुर में कार्यरत हूँ। जब मेरी नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय डोमपुर में हुई उस समय आंतरिक व बाहरी दुर्दशा को मैं शब्दों की परिधि में नहीं बाँध सकता, गाँव अति पिछड़ा, अशिक्षित, यहाँ तक कि वहाँ का समाज भी उत्तरदायित्वविहीन था। नामांकन 169 के आसपास या उपस्थिति कम थी। नहर के किनारे स्कूल होने के कारण बारिशों के दिन में पानी से डूब जाता था। विद्यालय के परिसर को गाँव वाले चारागाह बना दिये थे, विद्यालय की दीवार पर विद्यालय का नाम लिखा हुआ था शेष कुछ नहीं, बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी नहीं थी बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ा। जिससे मैं लिख नहीं सकता। लेकिन मैंने भी ठान लिया कि यहाँ परिवर्तन लाना है मेरे द्वारा गाँव का भ्रमण किया गया। अभिभावकों से संपर्क किया, विद्यालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया, रंगाई-पुताई और पेंट्स से दीवारों पर टी एल एम का निर्माण, महापुरुषों के चित्र, सद्वाक्य आदि रचनात्मक कार्य करना शुरू किया। उसकी इमेज, मैप, ऑफिस बहुत ही व्यवस्थित बनवाया। 50 ट्रॉली मिट्टी से मैदान में डलवाया और 100 ट्रॉली मिट्टी जिसे ग्राम सचिव व प्रधान ने डलवाया। समय-समय पर विशेष ध्यान दिया, अवकाश के दिनों में भी विद्यालय आने लगा। पूरा समय विद्यालय को दिया, खेलकूद की सभी सामग्री लाया। बच्चों को खाने के लिए प्लेट, गिलास लिया। डेस्क बेंच की व्यवस्था करवायी, सभी बच्चों को निशुल्क टाई-बेल्ट विद्यालय परिचय पत्र, स्वेटर, टोपी, कॉपी, पेंसिल, कलम आदि देना शुरू किया। तमाम आलोचनाओं, झंझावातों को झेलते हुए अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ता रहा। वर्ष में दो बार भरत कार्यक्रमों का आयोजन करना शुरू किया। जनपद, प्रदेश के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रुप में बुलाया। क्षेत्रवासियों, अभिभावकों को सम्मानित किया, जनता को आमंत्रित किया लोगों में उत्साह बढ़ना शुरू हुआ। आज की तारीख में मेरे द्वारा लगभग ₹100000 स्वयं सहायता के रुप से विद्यालय में लगाया गया है। वर्तमान समय में विद्यालय में डेस्क बेंच मार्कर सेट, वाद्ययंत्र, चटाई, खेलकूद सामग्री, विद्यालयों के सभी बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल, रबड़, कलर विद्यालय परिचय पत्र आदि की व्यवस्था की। विद्यालय की चारदीवारी बन गयी है, इस समय छायादार वृक्ष, फलदार वृक्ष, अनेकों प्रकार के फूल लगाए गए हैं जो की बहुत प्रफुल्लित करते हैं। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद पीटी व्यायाम समय सारणी के अनुसार प्रतिदिन होता है। सामाजिक कार्य, स्कूल चलो अभियान रैली, यूनिफॉर्म वितरण परीक्षा को 15 अगस्त, 26 जनवरी रामनवमी आदि पर्वों को समारोह के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। 2013 से अब तक जितने भी जिला बेसिक अधिकारी जनपद जौनपुर में आये तो प्रभावित होकर ब्लॉक तहसील जनपद के अन्य अधिकारी का भी समय-समय पर आते रहते हैं। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार मेडल आदि दिया जाता है, क्षेत्रवासी अभिभावक विद्यालय से बहुत प्रभावित रहते हैं सहयोग की भावना भी रहती है। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता की जाँच अभिभावकों, अधिकारियों द्वारा बराबर की जाती है कुछ बच्चों को 40 तक पहाड़ा, सामान्य ज्ञान, उच्चकोटि की सभी तहसीलों जनपदों, मंडलों का नाम धाराप्रवाह बताते हैं। अभी हाल ही में अप्रैल में श्री के के चौधरी IPS पुलिस अधीक्षक जौनपुर और डॉक्टर राजेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर एवं अन्य अधिकारी को एक कार्यक्रम में अपने विद्यालय पर बुलाया था बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर बहुत प्रभावित हुए तमाम समस्याओं को दरकिनार करते हुए भारत के भविष्य नन्हें-मुन्ने बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए संकल्पित हैं।

आपका सहयोग हमारा प्रयास।
बच्चों का हो सर्वांगीण विकास।।











आपका
केशव प्रसाद सिंह
(आदर्श प्रधानाध्यापक)
अभिनव (आदर्श)
प्राथमिक विद्यालय डोमपुर महाराजगंज जौनपुर

संकलन: शिवम सिंह
मिशन शिक्षण संवाद जौनपुर
20-09-2018

Comments

Total Pageviews