२६१~ धीरज कुमार सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर भदोही

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद की ओर से जनपद भदोही से एक ऐसे शिक्षक साथी से परिचय करा रहे हैं जिन्होंने अपने शिक्षक के मूल कर्तव्य शिक्षण को पूर्ण करने के लिए ABRC जैसे आकर्षक पद से त्यागपत्र देकर विद्यालय को ही अपने कर्तव्य का उपयुक्त स्थान समझा। साथ ही बेसिक शिक्षा की अनेकों आर्थिक और असहयोगी व्यवस्था के बीच से ही अपनी सकारात्मक सोच और सामाजिक सहभागिता के गुण से, जनपद भदोही में कालीन उद्योग के लिए फैमस फर्म से सहयोग प्राप्त कर विद्यालय को संसाधनहीनता से संसाधनयुक्त एवं सुसज्जित बना दिया।
 
आइए देखते है आपके कुछ प्रेरक प्रयासों की प्रस्तुति:--


1-धीरज सिंह, प्रधानाध्यापक 2 अप्रैल 2018 से वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति विभाग में दिसम्बर 2002 से कार्यरत
2-विद्यालय की स्थिति हमारे आने के पहले सुधार की राह देख रही थी।।
3-विद्यालय में नव निर्माण
◆कक्षा कक्ष को मार्बल से सुसज्जित किया जाना
◆दो नए टॉयलेट का निर्माण
◆हैंडवॉश एरिया का निर्माण
◆पानी की टंकी मंच का निर्माण 
◆कुर्सी मेज की उपलब्धता
◆छत की मरम्मत
यह सारा काम भदोही की कारपेट फर्म चम्पो कारपेट के भाई रोहिल मेहरोत्रा के सहयोग से हुआ है।
3-छात्र संख्या 240, वार्षिक उपस्थिति बढ़ाने के लिये अभिभावक सम्पर्क एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा दिया गया
4-विद्यालय एवं बच्चों से लगाव होने के कारण abrc पद पर चयन होने के बाद भी कुछ समय बाद त्याग पत्र देकर वापस विद्यालय जॉइन कर लिया।
5-योग के प्रति विशेष समर्पण के कारण जनपद में योग गुरु के रूप में जाने जाते हैं।
6-सभी अध्यापक समाज के लोगों से भी सम्पर्क बनाये रखें जिससे समय पर विद्यालय विकास के लिये सहायता प्राप्त कर सकें, समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो कुछ करना चाहते हैं बस आवश्यकता है ऐसे अवसर और लोगों की पहचान करने से।




◆प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर ,भदोही।

धीरज कुमार सिंह
प्रधानाध्यापक
प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर
भदोही

मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से आपको बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ!

संकलन: ज्योति कुमारी
मिशन शिक्षण संवाद भदोही

👉मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते हैं तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।

साभार: मिशन शिक्षण संवाद

नोट: आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

सहयोगी मिशन परिवार
विमल कुमार
27-09-2018

Comments

Total Pageviews