अब बेसिक बदलने लगा है
धीरे-धीरे अब बेसिक बदलने लगा है ...2
जो सम्मान खो चुका था, वो फिर से मिलने लगा है ।
धीरे-धीरे अब .......
जो अध्यापक थक चुके थे, वो साथ चलने लगे हैं ।
वीरान पड़ा था जो परिसर, वो अब चहकने लगा है ।
धीरे-धीरे अब ........
कुछ स्कूल देखो यहाँ पर, अब मॉडल हो गये हैं।
कुछ अच्छे कार्यों से अपने, उत्कृष्ट होने लगा है।
धीरे-धीरे अब .........
हमको पता है कि हमने, कितना मेहनत किया है ।
गाँव का भी बच्चा अब, अंग्रेजी पढ़ने लगा है ।
धीरे-धीरे अब ...........
अब हम नहीं उनसे पीछे, जहाँ सुविधाएँ पूरी भरी हैं ।
बच्चा भी देखो हमारा, कंपटीशन देने लगा है ।
धीरे-धीरे अब ...........
जो सम्मान खो चुका था, वो फिर से मिलने लगा है ।
धीरे-धीरे अब .........
रचयिता
जो सम्मान खो चुका था, वो फिर से मिलने लगा है ।
धीरे-धीरे अब .......
जो अध्यापक थक चुके थे, वो साथ चलने लगे हैं ।
वीरान पड़ा था जो परिसर, वो अब चहकने लगा है ।
धीरे-धीरे अब ........
कुछ स्कूल देखो यहाँ पर, अब मॉडल हो गये हैं।
कुछ अच्छे कार्यों से अपने, उत्कृष्ट होने लगा है।
धीरे-धीरे अब .........
हमको पता है कि हमने, कितना मेहनत किया है ।
गाँव का भी बच्चा अब, अंग्रेजी पढ़ने लगा है ।
धीरे-धीरे अब ...........
अब हम नहीं उनसे पीछे, जहाँ सुविधाएँ पूरी भरी हैं ।
बच्चा भी देखो हमारा, कंपटीशन देने लगा है ।
धीरे-धीरे अब ...........
जो सम्मान खो चुका था, वो फिर से मिलने लगा है ।
धीरे-धीरे अब .........
रचयिता
मनोहर जौनपुरी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कनिगवाॅ,
विकास खंड -बीसलपुर,
Comments
Post a Comment