रक्तदान
रक्तदान करने से जान,
किसी की है बच सकती।
इससे बड़ी दान की चीज,
और कोई नहीं हो सकती।।
जात-पात का भेद मिटाये,
गैरों को अपना बनाएँ।
करके थोड़ा रक्तदान,
आओ हम भी पुण्य कमाएँ,
रुकती साँसें थम न जाएँ,
मानवता का दीप जलाएँ।
देकर अपना रक्त किसी को,
आओ अपना फर्ज निभाएँ।।
रक्तदान से न कोई है नुक़सान,
स्वस्थ रहने के लिए करें रक्तदान।
लोगों में जागरूकता फैला कर,
हम भी करें कुछ योगदान।।
रचयिता
शहनाज बानो,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौंरी -1,
विकास क्षेत्र-मानिकपुर,
जनपद-चित्रकूट।
Comments
Post a Comment