महिला सशक्तीकरण विशेषांक 272, सुनीता भटनागर, उत्तराखंड
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-272*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2972010613076516&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक 22 जून 2021)
*नाम*- सुनीता भटनागर
*पद* -प्रधानाध्यापिका
*विद्यालय* -राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनिया मेहता, उत्तराखंड
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
प्रथम नियुक्ति तिथि -08/11/95
जनपद -नैनीताल
⚘ *विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-*
-----------------------------
🍁कार्यभार ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम विद्यालय में नामांकन व ठहराव की समस्या को दूर करने के लिए गांँव के प्रत्येक अभिभावक से सम्पर्क कर उन्हें जागरूक किया व बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया ताकि वे प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजें साथ ही इसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हुए।
🍁लॉकडाउन के समय पर पर भी विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप से शिक्षण सामग्री प्रेषित कर बच्चों की पढ़ाई को जारी रखा
🍁विभिन्न रुचिकर तरीकों को अपनाया ताकि शिक्षण रुचिकर बना रहे इसके लिए आईसीटी प्रशिक्षण में सीखे गए काइन मास्टर, विनक्राफ्ट, गूगल फॉर्म आदि का प्रयोग करते हुए वीडियो व प्रश्नोत्तरी तैयार कर बच्चों को प्रेषित की गई बच्चों ने भी इसमें बहुत रुचि दिखाई ।
🍁विभिन्न विषयों के T•L•M• तैयार किए जिनमें अधिकांशत: वेस्ट मटेरियल का प्रयोग किया
🍁 प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे के रूप में मनाया व इस दिन बच्चों से चित्रकारी स्वरचित कविता कहानी या अन्य कोई भी मनचाहा रचनात्मक कार्य प्रेषित करने को कहा।अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया व सर्टिफिकेट भी दिया ।
🍁मेरे द्वारा स्वयं भी वर्कशीट निर्माण कर, व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा व ऑफलाइन भी बच्चों तक पहुँचाई गई व शिक्षण कार्य किया गया साथ ही बच्चों का कार्य भी देखा गया।
🍁प्रार्थना सभा में प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रार्थना कराने के अतिरिक्त सामान्य ज्ञान ,व्यायाम तथा एक रोचक छोटी कहानी, दैनिक समाचार इत्यादि को सम्मिलित किया गया।
🍁व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया ।
⚘ *विद्यालय और विद्यार्थियों की उपलब्धियां :-*
-----------------------------
🍁छोटा सा गाँव होने के कारण व रोजगार की तलाश में परिवारों के पलायन के कारण विद्यालय में बच्चों की संख्या बहुत अधिक नहीं है परन्तु गांँव की समस्त बच्चे विद्यालय में आते हैं इसके अतिरिक्त अन्य ग्राम सभा के बच्चे भी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रहे हैं।
🍁 मिशन शिक्षण संवाद द्वारा व विभाग द्वारा कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने प्रतिभाग किया और अच्छा प्रदर्शन किया ,प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए।
🍁गुणवत्ता परक शिक्षा पर मेरे द्वारा हमेशा ही बल दिया गया
⚘ *छात्र उपस्थिति:-*
-----------------------------
🍁रुचि पूर्ण शिक्षा व खेल-खेल में शिक्षा देने का हमेशा प्रयास किया गया ताकि छात्र उपस्थिति बनी रहे व नामांकन भी बढ़े।
🍁 प्रतिदिन योगा व्यायाम को प्राथमिकता के साथ कराया साथ ही आनन्दम् कक्षा की गतिविधियाँ भी कराई गई ।
🍁अभिभावकों से सम्पर्क बनाए रखा व उनसे सम्बन्ध हमेशा अच्छे रहे ।
🍁विद्यालय में शत प्रतिशत नामाँकन उपस्थिति हेतु समय-समय पर स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन कर अभिभावकों को जागरूक किया गया ।
⚘ *शिक्षक की उपलब्धि :-*
---------------------------
🍁समय-समय पर विभिन्न पुरस्कार जैसे -विभाग द्वारा *"उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार"* हेतु वर्ष 2018 व वर्ष 2019 में पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त "सपनों की उड़ान' 2011-12 में *best" टी. एल.एम."* हेतु पुरस्कृत किया गया। विचार मंथन (कुमाऊं व गढ़वाल मंडल) द्वारा भी *" सर्वोत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार"* से सम्मानित किया गया। मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा भी *काव्यांजलि हेतु वर्ष-2018 में सम्मानित किया गया* ।
⚘ *मिशन शिक्षण संवाद से जुड़ने के पश्चात उपलब्धियां :-*
-----------------------------
🍁मिशन शिचण संवाद की समस्त कार्यशालाओ में प्रतिभाग किया तथा काव्यांजलि निर्माण व संकलन, सुधार ने सहयोग किया।
🍁2019 में *" उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान"* मिशन शिक्षण शिक्षण संवाद द्वारा प्राप्त होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
🍁 मिशन शिक्षण संवाद द्वारा *" ई "सर्टिफिकेट* भी प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
🍁 *"रेड टेप अभियान"* व विद्यालय में प्रतिदिन "योगाभ्यास" कराने हेतु विद्यार्थियों को व मुझे *"मिशन योग "* सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।"रेडटेप अभियान" सर्टिफिकेट भी 2018-19 में प्रदान किया गया।
🍁 मिशन शिक्षण संवाद द्वारा देहरादून *'एससीईआरटी 'में चयनित* प्रतिभागी के रूप में जाने व सीखने का अवसर प्राप्त हुआ ।
🍁 *राष्ट्रीय स्तर की "आईसीटी "कार्यशाला* में भी एक प्रतिभागी के रूप में नवीन तकनीक सीखने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
🍁 मिशन शिक्षण संवाद की वर्किंग टीम में काव्यांजलि हेतु सहयोगी के रुप में कार्य करती हूँ।
मिशन शिक्षण संवाद के सम्मान में मैं मन की आवाज को शब्दों के रूप में व्यक्त करना चाहती हूंँ-
*" अनूठा प्रयास,अलग पहचान,चहूंँ ओर ज्ञान प्रसार ,*
*नव तकनीक, नव विचार ,एक अटूट दृढ़ विश्वास।*
*मिशन शिक्षण संवाद करें नवजीवन संचार,*
*हम सीखें सबको सिखाएंँ गणेश एक नया संसार।*
इसी विश्वास के साथ बेसिक शिक्षा को उत्तरोत्तर नवीन ऊंँचाइयों की ओर ले जाते हुए मिशन की टीम एक नई मिसाल कायम करेगी जिससे हमारे नौनिहालों का बहुमुखी विकास होगा।।
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment