अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खेल दिवस
खेल मानव सभ्यता और संस्कृति
के प्रतीक के रूप में माने जाते।
ओलंपिक खेल प्राचीन समय से ही
लोकप्रिय खेल के रूप में खेले जाते।।
पहला आधुनिक ओलंपिक खेल
1896 में यूनान एथेंस में खेला गया।
ओलंपिक खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर
पर प्रति 4 वर्ष के अंतराल पर खेला जाता।।
विश्व के 200 से अधिक देश
ओलंपिक खेलों में शामिल होते
हजारों एथलीट ओलंपिक खेलों में
अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते।।
ओलंपिक का चिन्ह आपस में जुड़े
“5 छल्ले” जो पाँच महाद्वीपों को दर्शाते।
पियरे डी कुबर्तिन आधुनिक ओलिंपिक
गेम्स का सह-संस्थापक माने जाते।।
ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक
खेलों के प्रकार माने जाते।
जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति
सहयोग से खेलों को बढ़ावा देते।।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment