रक्तदान दिवस

विश्व रक्तदान दिवस है आज,

14 जून का दिन यह ख़ास|

रक्तदान को प्रोत्साहित करना,

इसका यही उद्देश्य है खा़स|


रक्तदान है महादान,

किया जिसने, वह है महान|

ज़रूरतमन्द के काम आये,

मरते हुए के प्राण बचाए|


कैंसर का खतरा दूर भगाए,

हृदय के लिए है लाभकारी|

भार नियंत्रण मे काम आए,

कणिका निर्माण में हो वृद्धि भारी|


रक्तदान के लाभ अनेक,

जाने हम सब ये विशेष|

नहीं ये केवल रक्तदान,

ये तो है जीवनदान|


रचयिता
नौरीन सआदत,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिसौरा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।

Comments

Total Pageviews