रक्तदान दिवस
रक्त है अनमोल न इसका कोई मोल,
रक्तदान है ऐच्छिक, करें मन से इसका दान।
रक्तदान को कहें हम सब महादान,
दें इसका दान, दे दो दूसरों को जीवन दान।।
रक्त है अनमोल न इसका कोई मोल,
देकर रक्त दान करें समाज की सेवा।
रक्तदान से बचे जीवन किसी का अनमोल,
जो ले और जो दे वही समझे इसका मोल।।
रक्त है अनमोल ना इसका कोई मोल,
14 जून को आये रक्तदान डे।
खून किसी को देकर बना दो नया डे,
रक्तदान के जन्मदाता का मनाओ बर्थडे।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
बहुत सुंदर
ReplyDeleteरक्तदान महादान
DeleteAmazing.....
DeleteKeep it up..
Really great job...
Thanku
DeleteNice lines
ReplyDelete