1- शिक्षारत्न प्रिया पाण्डेय हरदोई

 🏅#शिक्षारत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय एक ऐसे शिक्षारत्न विद्यार्थी से करा रहे हैं जिनके जीवन में शिक्षा का उत्थान समाहित हो चुका है। आप जैसे विद्यार्थी ग्रामीण शिक्षा के उत्थान में उस जगह सहयोग करते हैं जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक विषम परिस्थितियों के बीच शिक्षक के अपने स्वयं के प्रयासों की सीमाएं समाप्त होने लगती है। वहाँ शिक्षा के उत्थान में आपने स्वैच्छिक स्वयंसेवी के रूप में अनुकरणीय एवं प्रेरक सहयोग किया। इसके लिए मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से आपको उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ! 

आइये जानते है शिक्षारत्न विद्यार्थी के प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयासों को : 

https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2968792413398336/

प्राथमिक विद्यालय बहेरिया की पूर्व छात्रा #प्रिया_पाण्डेय पुत्री श्री अजय पांडेय जो बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा भी हैं वर्तमान समय में आप प्राथमिक विद्यालय बहेरिया की प्रेरक मित्र भी हैं।


विद्यालय में सहयोग : --

🌟1- गॉंव के बच्चों व माता - पिता को शिक्षा के प्रति जागरूक करना।


🌟2- विद्यालय में होने वाली क्रिया-कलापों की  जानकारी अभिभावकों तक देना।


🌟3- विद्यालय में" बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के कार्यक्रम में सहयोग किया गाँव की बेटियों को विद्यालय तक लाने में सहयोग किया।


🌟4- विद्यालय के सामुदायिक कार्यक्रमों में सहयोग करना, जैसे-मतदाता जागरूक रैली, स्कूल चलो अभियान, कोविड के प्रति जागरूकता, बालिका शिक्षा में सहयोग व स्वच्छ भारत के कार्यक्रम में सहयोग इत्यादि। आपके द्वारा यह सहयोगात्मक स्वैच्छिक स्वयंसेवी प्रयास विद्यालय में वर्ष 2018 से सतत किए जा रहे हैं। 


संकलन सहयोग : डॉ नूपुर मिश्रा (प्रधानाध्यापिका) प्राथमिक विद्यालय बहेरिया ब्लॉक - भरावन, जनपद -  हरदोई, उत्तर प्रदेश 


नोट : यदि आप सभी शिक्षकों के विद्यालय में कोई भी विद्यार्थी, अभिभावक, ग्राम प्रधान अथवा कोई भी जनप्रतिनिधि और ग्राम पंचायत का नागरिक सतत सहयोग करता है तो उन्हें सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद परिवार के पास उनका नाम, परिचय, पता, सहयोग का विवरण और सहयोग की फोटो मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर - 9458278429 पर जरूर भेजें। जिससे हम सभी हाथ से हाथ मिलाकर शिक्षा का उत्थान और मानवता के कल्याण के सकारात्मक पथ को सफल बना सकें। क्योंकि शिक्षा का उत्थान और मानवता का कल्याण तभी सम्भव है जब स्थानीय स्तर पर हम सभी शिक्षक, विद्यार्थी, नागरिक, जनप्रतिनिधि हाथ से हाथ मिलाकर टीम के रूप एक साथ सहयोगात्मक प्रयास करें।।


आओ हाथ से हाथ मिलाएँ।

अशिक्षा का अंधकार जड़ से मिटाएँ।।


सादर निवेदन: 9458278429 

टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार

Comments

Total Pageviews

1165344