अल्बीनिज्म दिवस

13 जून को है मनाया जाता,

अंतरराष्ट्रीय अल्बीनिज्म दिवस।

रक्तहीनता नाम से यह जाना जाता,

इसके प्रति जागरूक करता अल्बीनिज्म दिवस।।


रक्तहीनता होती है एक आनुवंशिक बीमारी,

मनुष्य, जानवरों, पौधों में यह पाई जाती।

आँख, त्वचा, बालों के रंग को रंगहीन है कर देती,

ओसीए के नाम से भी यह जानी जाती।।


यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है होती,

जिसमें त्वचा के पिगमेंट की कमी हो जाती।

आँखों की नसों का निर्माण है कम कर देती,

जिससे देखने की क्षमता प्रभावित हो जाती।।


मिलैनिन रंगा एक प्रकार की प्रोटीन है होती,

जो त्वचा बालों के रंग का निर्धारण करती।

सूर्य की पराबैंगनी किरणों से है हमें बचाती,

रक्तहीनता में यही मिलैनिन कमी बीमारी का कारण बनती।।


रक्तहीनता मुख्यत आँखों की है बीमारी होती,

आईरिस संबंधी समस्याएँ इससे हो जातीं।

व्यक्ति की आँख तेजी से है हिलने लग जाती,

अपवर्तक जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो जातीं।


रक्तहीनता धूप के प्रति अति संवेदनशील है बनाती,

स्किन कैंसर का खतरा बढ़ा देती।

थोड़ी सी रोशनी आँख पर है पड़ जाती,

आँखों का रंग लाल कर देती।।


रक्तहीनता उम्र के साथ लक्षण है बदल देती,

कोई सटीक उपचार इसका है नहीं।

आँखों पर चश्मा, समय पर जाँच इसकी,

धूप से बचाव ही इससे हमें बचा पाती।।


रचयिता
साधना,

प्रधानाध्यापक
कंपोजिट स्कूल ढोढ़ियाही,
विकास खण्ड-तेलियानी,
जनपद-फतेहपुर।

Comments

Total Pageviews