विश्व रक्तदान दिवस
14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता,
मानवता का एक नया पाठ सिखलाया जाता,
बनें हम भी इस अभियान का हिस्सा,
जीवन दान कर गढ़ें नया किस्सा।
नस काटकर आत्महत्या करना,
या नस काट कर प्यार जताना,
कभी ना करना यूँ मूर्खपना,
बेहतर होगा कुछ रक्तदान करना।
मैं किसी के जीवन का जरिया बनूँ,
मुरझाती जिंदगी में बन दरिया बहूँ,
दकियानूसी की जंजीरें तोड़,
रक्तदान कर मानवता को जोड़।
आओ एक नई पहचान बनाएँ,
रक्तदान कर जागरूकता लाएँ,
यूँ ही नहीं कहलाता रक्तदान महादान,
कन्यादान और शिक्षादान से पहले है रक्तदान।
रचयिता
भारती मांगलिक,
सहायक अध्यापक,
कम्पोजिट विद्यालय औरंगाबाद,
विकास खण्ड-लखावटी,
जनपद-बुलंदशहर।
Comments
Post a Comment