विश्व योग दिवस
योग मिटाए रोग, योग सभी लोग अपनाओ।
स्वस्थ रहेगा तन मन, योग सभी करते जाओ।
सुंदर सी काया, सभी के मन को भाए।
करो सभी तुम योग, रूप भी निखर जाए।
वक्त निकाल थोड़ा, योग भी करते जाओ।
मिटते सभी हैं रोग, बचत भी इससे पाओ।
तनमन से है बेचैन, आज हर जन प्राणी।
अपनाओ तुम योग, मिटेगी सारी परेशानी।
योग साधना भारत की, पुरातन है धरोहर।
अपनाओ सभी योग, शीर्ष पर योग है लाओ।
योग के प्रणेता बुद्ध, ध्यान चेतना जो हैं बताए।
महिर्ष पतंजलि जो शीर्ष पर, योग साधना लाए।
रचनाकार
दीपमाला शाक्य दीप,
शिक्षामित्र,
प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर,
विकास खण्ड-छिबरामऊ,
जनपद-कन्नौज।
Comments
Post a Comment