राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

आओ आर्थिक नियोजन में,

सांख्यिकी का महत्व बताएंँ।

प्रतिवर्ष 29 जून को हम,

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाएँ।।


विकास की सारी प्रक्रियाएंँ,

बिन सांख्यिकी हैं अधूरी।

सांख्यिकी के बगैर कोई,

सर्वेक्षण, रिसर्च न हो पूरी।।


जन्मदिन होता है आज,

पी० सी० महालनोविस का।

बच्चों! सांख्यिकी में इनका,

महत्वपूर्ण योगदान रहा।।


कोलकाता में जन्म हुआ,

लंदन तक जाकर पढ़े।

आंँकड़ों से बताया आपने,

कैसे जूट उत्पादन बढ़े।।


पी०सी० महालनोविस ने किया,

स्थापित राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण।

सांख्यिकी देती नीतियों को आकार,

होती प्रयोग जीवन में हर क्षण।।


रचयिता

ज्योति विश्वकर्मा,

सहायक अध्यापिका,

पूर्व माध्यमिक विद्यालय जारी भाग 1,

विकास क्षेत्र-बड़ोखर खुर्द,

जनपद-बाँदा।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews

1165798