बच्चे की गिनती
मत जाओ पापा बाहर, बाहर खतरा है
कोरोना वायरस ने बहुतों को जकड़ा है।
नहीं चाहिए दूध मलाई ना मुन्नी मिठाई मँगाएगी,
खा लेंगे हम सब खुशी-खुशी जो भी माँ पकाएगी।
नहीं चाहिए कोई खिलौना मेरा खिलौना हो तुम,
तुम्हें अगर कुछ हो गया तो खुशी हो जाएगी गुम।
माँ, दादी और दादा देखो घर के अंदर रहते,
पापा तुम बाहर ना जाओ हम नन्हें बच्चे हैं कहते।
ट्रेन, बसें और दुकानें बंद, बंद है सारे स्कूल,
भीड़ से कोई खतरा नहीं यह है हमारी भूल।
कठिन समय है बाबा ठहरो कुछ बातें तो मानो,
बाहर खतरा बहुत बड़ा है यह बात जरा तुम जानो।
रचयिता
शहनाज बानो,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौंरी -1,
विकास क्षेत्र-मानिकपुर,
जनपद-चित्रकूट।
कोरोना वायरस ने बहुतों को जकड़ा है।
नहीं चाहिए दूध मलाई ना मुन्नी मिठाई मँगाएगी,
खा लेंगे हम सब खुशी-खुशी जो भी माँ पकाएगी।
नहीं चाहिए कोई खिलौना मेरा खिलौना हो तुम,
तुम्हें अगर कुछ हो गया तो खुशी हो जाएगी गुम।
माँ, दादी और दादा देखो घर के अंदर रहते,
पापा तुम बाहर ना जाओ हम नन्हें बच्चे हैं कहते।
ट्रेन, बसें और दुकानें बंद, बंद है सारे स्कूल,
भीड़ से कोई खतरा नहीं यह है हमारी भूल।
कठिन समय है बाबा ठहरो कुछ बातें तो मानो,
बाहर खतरा बहुत बड़ा है यह बात जरा तुम जानो।
रचयिता
शहनाज बानो,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौंरी -1,
विकास क्षेत्र-मानिकपुर,
जनपद-चित्रकूट।
Comments
Post a Comment