जीतेगा देश, हारेगा कोरोना

कहर कोरोना, ज़हर कोरोना,
अब तो है हर शहर कोरोना।
कैसे निपटेंगे इससे हम?
अब तो है हर जगह कोरोना।।

खाँसी, जुकाम और बुखार,
पुनरावृत्ति हो लगातार।
चिकित्सक की है तुम्हें आवश्यकता,
बेझिझक यह बात कहो न।।

करो कुछ नियमों का पालन,
बारम्बार करो हाथ का धोना।
समय बिताओ घर में अब तुम,
स्वच्छ रखो घर का हर कोना।।

हाथ मिलाने से बचो,
करो दूर से नमस्कार।
स्वीकार करो शाकाहारी भोजन ही,
आँख, नाक, मुँह को हाथों से छुओ न।।

मास्क, रुमाल का प्रयोग करो तुम,
साबुन का उपयोग करो तुम।
वृद्धजनों की अधिक देखभाल,
लड़ो इससे, बिल्कुल भी डरो न।।

ज़रूरी नहीं देश की सरहद,
घर है बार्डर, घर है बंकर।
कोरोना है हम सबका दुश्मन,
लड़कर देशभक्ति दिखाओ न?

इतना तुम कर लो दृढ़ संकल्प,
लॉकडाउन ही है इसका विकल्प।
जीत जाएगा देश हमारा,
हारेगा हर जगह कोरोना।।

रचयिता
उषा देवी,
प्रभारी प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय तलकापुर,
विकास खण्ड- हथगाम,
जनपद - फतेहपुर।

Comments

Total Pageviews