महिला सशक्तीकरण 207, उषा देवी, फतेहपुर
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-207*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2607309296213318&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 30 मार्च 2020)
नाम:-उषा देवी
पद:- सहायक अध्यापक
विद्यालय:- प्राथमिक विद्यालय तलकापुर, हथगाम, फतेहपुर
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
प्रथम नियुक्ति- 01/07/2009
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति- 03/10/2012
"यदि आप दृढ़ संकल्पित हैं तो आप दुनिया बदल सकते हैं ।"
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण उपरांत 03 अक्टूबर 2012 को मेरी नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय तलकापुर में हुई जो मुख्य मार्ग तथा मुख्य धारा दोनों से ही अलग था। विद्यालय प्रबंधन तथा बहु-कक्षा शिक्षण के साथ-साथ विद्यालय में स्वयं आकर्षक, प्रेरणादायी व बाल मैत्रीपूर्ण वाल पेन्टिंग का कार्य वृहद रूप से किया जिसके कारण बच्चों का नमांकन व उपस्थिति धनात्मक रूप से प्रभावित हुई। विद्यालय में निरंतर प्रयासों से वर्ष-प्रति -वर्ष नामांकन व उपस्थिति बढ़ती गयी ।
विद्यालय में किए गए कार्य-
*समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,खेलकूद प्रतियोगिताओं करना जिसके माध्यम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता,सामाजिक व सांस्कृतिक विकास सुनिश्चित करना।
*विद्यालय में आकर्षक ,बाल मैत्रीपूर्ण पुस्तकालय /लर्निंग कार्नर द्वारा सीखने की प्रक्रिया रुचिपूर्ण बनाना।
*प्रार्थना सभा में प्रेरणादायक गीतों का अभिनय,योग व अन्य गतिविधियां कराना ।
*जल संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ,विभिन्न महापुरुषों के जयन्ती समारोह आदि के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करना।
*आकर्षक टी एल एम के वृहद निर्माण माध्यम से बच्चों की शिक्षा रुचिकर बनाना ।
"तुम न करो अब यूँ विश्राम,
प्रस्तुत करो नए आयाम ।
समय यही है बदलावों का,
यदि चाहो बदलाव करो।"
रुको नहीं तुम, झुको नहीं तुम
दो तुम अपना अति उत्तम।
समय यही है परिभाषाओं का,
यदि चाहो तो गढ़ डालो।।
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment