वायरस कोरोना
चीन देश से आया कोरोना
मनुष्यता पर संकट लाया
प्राणघातक वायरस कोरोना।
लक्षण इसके सर्दी, खाँसी, जुकाम
ताप बढ़ जाता शरीर का
फेफड़ों का कर देता काम तमाम।।
न कोई दवा है न कोई इलाज
करना है बस इससे बचाव
जानो इसकी सावधानी, शुरू करो आज।
रगड़-रगड़ साबुन से हाथ धोना
किसी से न हाथ मिलाना
न चेहरे को हाथ से छूना।।
रखना सबसे गज भर का फासला
मास्क लगाओ छींको कोहनी में
घर पर रहने में सबका भला।।
फल, साग, सब्जी, मेवे खाओ
बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
कोई लक्षण दिखे डॉक्टर को दिखाओ।
साफ सफाई का रखो ध्यान
दूरी बनाकर रखो सबसे
सबको प्यारी है आपकी जान।।
रचयिता
वरुण कुमार,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर हंस,
विकास क्षेत्र-फरीदपुर,
जनपद-बरेली।
मनुष्यता पर संकट लाया
प्राणघातक वायरस कोरोना।
लक्षण इसके सर्दी, खाँसी, जुकाम
ताप बढ़ जाता शरीर का
फेफड़ों का कर देता काम तमाम।।
न कोई दवा है न कोई इलाज
करना है बस इससे बचाव
जानो इसकी सावधानी, शुरू करो आज।
रगड़-रगड़ साबुन से हाथ धोना
किसी से न हाथ मिलाना
न चेहरे को हाथ से छूना।।
रखना सबसे गज भर का फासला
मास्क लगाओ छींको कोहनी में
घर पर रहने में सबका भला।।
फल, साग, सब्जी, मेवे खाओ
बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
कोई लक्षण दिखे डॉक्टर को दिखाओ।
साफ सफाई का रखो ध्यान
दूरी बनाकर रखो सबसे
सबको प्यारी है आपकी जान।।
रचयिता
वरुण कुमार,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर हंस,
विकास क्षेत्र-फरीदपुर,
जनपद-बरेली।
Comments
Post a Comment