कोविड-19 रोग या साज़िश
चीन की साजिशों का ग्राफ, चढ़ता ही रहेगा,
अगर कोरोना का संक्रमण, बढ़ता ही रहेगा।
अगर बचना है तो, तीन सप्ताह घर पर रहिए,
नहीं तो रोगियों का आँकड़ा, बढ़ता ही रहेगा।
चीन ने शतरंज की चाल, सोच कर चली होगी,
वो अगर सफल हुआ तो, अकड़ता ही रहेगा।
विश्व की अर्थव्यवस्था, हथियाना मक़सद होगा,
दुनिया के ख़िलाफ़, रोज़ मंसूबे गढ़ता ही रहेगा,
नापाक हरकतों से, चीन कभी बाज़ न आएगा,
और दोष सदा औरों के सिर मढ़ता ही रहेगा।
चीन के बुरे मंसूबे, सिर्फ़ यहीं पर ख़त्म न होंगे,
जो भी उस पर भरोसा करेगा, मरता ही रहेगा।
एक सौ तीस करोड़ हैं, भारत कमजोर नहीं है,
दुश्मन का हर प्रहार, निष्फल करता ही रहेगा।
धैर्य, संयम, जागरूकता से, विजय हमारी होगी,
और दुनिया में भारत का कद, बढ़ता ही रहेगा।
रचयिता
प्रदीप कुमार,
सहायक अध्यापक,
जूनियर हाईस्कूल बलिया-बहापुर,
विकास खण्ड-ठाकुरद्वारा,
जनपद-मुरादाबाद।
अगर कोरोना का संक्रमण, बढ़ता ही रहेगा।
अगर बचना है तो, तीन सप्ताह घर पर रहिए,
नहीं तो रोगियों का आँकड़ा, बढ़ता ही रहेगा।
चीन ने शतरंज की चाल, सोच कर चली होगी,
वो अगर सफल हुआ तो, अकड़ता ही रहेगा।
विश्व की अर्थव्यवस्था, हथियाना मक़सद होगा,
दुनिया के ख़िलाफ़, रोज़ मंसूबे गढ़ता ही रहेगा,
नापाक हरकतों से, चीन कभी बाज़ न आएगा,
और दोष सदा औरों के सिर मढ़ता ही रहेगा।
चीन के बुरे मंसूबे, सिर्फ़ यहीं पर ख़त्म न होंगे,
जो भी उस पर भरोसा करेगा, मरता ही रहेगा।
एक सौ तीस करोड़ हैं, भारत कमजोर नहीं है,
दुश्मन का हर प्रहार, निष्फल करता ही रहेगा।
धैर्य, संयम, जागरूकता से, विजय हमारी होगी,
और दुनिया में भारत का कद, बढ़ता ही रहेगा।
रचयिता
प्रदीप कुमार,
सहायक अध्यापक,
जूनियर हाईस्कूल बलिया-बहापुर,
विकास खण्ड-ठाकुरद्वारा,
जनपद-मुरादाबाद।
Comments
Post a Comment