माँ एक कहानी

माँ एक कहानी प्यारी सी,
माँ फूलों की फुलवारी सी,
माँ से आँगन होता मधुबन,
माँ खुशियों की पिटारी सी,
माँ अभिलाषा पूरन आशा,
माँ प्रेम की परिभाषा सी,
माँ शीतल मंद फुहारों सी,
माँ रंगों की पिचकारी सी,
माँ मीठी मधुर मिठाई सी,
माँ सबके मन को भाई सी,
अब बचपन जब है छूट चूका,
माँ फिर बचपन लौटाई सी,
अब भी जब माँ से मिलती हूँ,
माँ अब भी उतनी भाई सी,
माँ एक कहानी प्यारी सी!!

रचयिता
लता शर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय इलायचीपुर,
विकास खण्ड-लोनी,
जनपद-गाज़ियाबाद।

Comments

Total Pageviews

1163972