४२२~ विकास मलिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय इदरीशपुर ब्लॉक-बिनोली, जनपद-बागपत उत्तरप्रदेश

🏅अनमोल रत्न🏅

*कॉरोना वाइरस का एक संदेश।*
*घर में रहकर ही घूमें सारा देश।।*
सावधानी ही सुरक्षा है। #कॉरोना



मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- बागपत से एक ऐसे शिक्षक साथी से परिचय करा रहे हैं, जिन्होंने शिक्षक राजनीति के अधिकारों एवं शिक्षक के कर्तव्यों की रक्षा के बीच समन्वय स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है। आज जहाँ आप जनपद स्तर पर शिक्षक राजनीति को समर्पित सहयोग कर रहे हैं वहीं अपने विद्यालय को उत्कृष्ट बनाकर सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है। जो हम सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2605708549706726&id=1598220847122173

👉1..शिक्षक का परिचय: विकास मलिक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय इदरीशपुर
ब्लॉक-बिनोली, जनपद-बागपत
उत्तरप्रदेश

प्रथम नियुक्ति: 22 मार्च-1999
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 6 सितम्बर 2004

👉2- विद्यालय की समस्याए:-
● कम नामांकन।
● पर्याप्त भवन नहीं।
● पेड़-पौधों रहित धूल भरा प्रांगण।
● विद्यालय भवन व प्रांगण में तोड़- फोड़ की समस्या।
● चाहरदीवारी नहीं होना।
● विद्युत व्यवस्था का अभाव।
● शौचालय की कम संख्या व अपूर्ण व्यवस्था।
● अनाकर्षक विद्यालय भवन।
● खेलकूद व खेल के समान की व्यवस्था न होना।
● बालिका शिक्षा में कमी।
● पेयजल की अपर्याप्त व्यवस्था।

👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
● अच्छी शिक्षण व्यवस्था के चलते नामांकन में वृद्धि।
● जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से मिलकर 2 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों की व्यवस्था, जिनमें वर्तमान में विज्ञान कक्ष व स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है।
● आज सैंकड़ो विभिन्न प्रजातियों के फलदार, फूलदार, छायादार व औषधीय पेड़ व पौधे है, फूलों के हजारों पौधे है, 05 हरे भरे लॉन है।अब विद्यालय प्रांगण धूल रहित व बहुत ज्यादा हरा भरा है।








● ग्राम प्रधान, अभिभावकों एवं गांव के युवाओं से मिलकर तोड़ फोड़ की समस्या को दूर कर लिया गया है।
● बार-बार आग्रह करके विभाग द्वारा 200 मीटर से ज्यादा चाहरदीवारी का निर्माण करा लिया गया है।
● विद्यालय में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था हो गयी है, निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 2 इन्वर्टर की व्यवस्था विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने मिलकर कर ली गयी है, जिससे पर्याप्त रोशनी, पंखे, कम्प्यूटर, साउंड सिस्टम व प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से नियमित रहती है।
● दो शौचालय में टाइल्स, पानी की टँकी की व्यवस्था विद्यालय परिवार के सहयोग से कराई गई है तथा 4 शौचालयों की मरमम्त ग्राम प्रधान से मिलकर चल रही है। बालक-बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय तैयार हो गए है।
वर्तमान में दिव्यांग शौचालय हेतु इंग्लिश शीट सहित 2 शौचालय, 02 बाथरूम, 04 यूरिनल व स्वच्छता के लिए 02 वाशबेसिन लगवाने के कार्य प्रगति पर है।
● विद्यालय प्रांगण वाल पेंटिंग, कलरफुल दीवारों, फ्लेक्स व मल्टीकलर रूम इंटीरियर के माध्यम से आकर्षक बनाया गया है, फूल पोधों व गमलों से विद्यालय प्रांगण मनमोहक हो गया है।
● खेल-कूद के मैदान व सामान की व्यवस्था की गई जिससे बच्चे जनपद, मण्डल व प्रदेश स्तर तक मेडल जीतकर लाये, वर्ष में 3 माह सुबह 6 से 8 बजे तक विशेष खेल कोच की व्यवस्था करके बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है।


● नारी चौपाल व मां समूह के माध्यम से बालिकाओं के नामांकन में वृद्धि की है, आसपास की सरकारी सेवारत विभिन्न विभागों में कार्यरत महिलाओं को अभिभावकों के साथ बैठक में बुलाकर बालिका शिक्षा का महत्व समझाया गया और माताओं व अभिभावकों की काउंसिलिंग कराई है।




● प्रदूषित जल के चलते कम गहराई के हैंड पम्पों को हटा दिया गया है, विद्यालय परिवार ने आपसी सहयोग से मिलकर 01 सबमर्सिबल पम्प व ओवर हेड टैंक की व्यवस्था की है, जिससे बच्चों को शुद्ध पेय जल मिलने लगा है तथा शौचालयों व पेड़ पौधों के लिए भी पर्याप्त जल की व्यवस्था हो गयी है।

👉4 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
● प्रत्येक महापुरुष की जयंती, राष्ट्रीय पर्वों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सम्बन्धित विषय की विस्तृत जानकारी दी जाती है।
● मतदाता जागरूकता, जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण आदि की समस्या पर विद्यालय में ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श, गोष्ठियां व शपथ कार्यक्रम किये जाते है।
● खेलकूद नियमित रूप से आयोजित किये जाते है जिसके लिए विशेष प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाती है।
● स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर व इंटरनेट के माध्यम से विशेष शिक्षण की व्यवस्था है।

👉5- विद्यालय और बच्चों की
उपलब्धि:-
A- नामांकन विवरण: 74
B- उपस्थिति: 85% से अधिक
C- पुरस्कार विवरण:
● विज्ञान प्रतियोगिता में जनपद पर स्थान।
D- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण:
● अब तक 05 से ज्यादा बच्चों का नवोदय विद्यालय में प्रवेश।
E- अन्य उपलब्धियाँ:
● 02 बच्चों का खेल के माध्यम से सेना में चयन जिनमे 01 नोकायन की राष्ट्रीय टीम में चयनित है।





👉6 - शिक्षक और विद्यालय की उपलब्धियां:-
A- नवाचार:
● स्वयं के द्वारा 03 वर्ष पूर्व जनपद में प्रथम स्मार्ट क्लास रूम व प्रोजेक्टर की व्यवस्था।
● बुनियादी शिक्षा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए माह के कुछ निर्धारित दिवसों में स्थानीय रोजगार व कुटीर उद्योग का प्रशिक्षण।
● गुरुकुल परम्परा पर विद्यालय समय के पश्चात भी आवश्यता अनुसार अतिरिक्त शिक्षण सहायता।

Add caption




B- सम्मान:
■ 2004 बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 'दक्षता पुरुस्कार' से सम्मानित किया।
■ वर्ष 2005 में जिलाधिकारी श्री जी०डी० त्रिपाठी द्वारा TLM निर्माण में DIET बड़ौत कार्यशाला में पुरस्कृत किया।
■ वर्ष- 2006 में कम्प्यूटर शिक्षा के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित।
■ वर्ष- 2012 में जिलाधिकारी श्रीमती अमृता सोनी जी द्वारा सम्मानित।
■ 2013 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पी०एन० सिंह द्वारा सुन्दर एवम आकर्षक विद्यालय हेतु जनपदीय शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत किया गया।
■ 2016 में गिरवर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट, बागपत द्वारा शिक्षा क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया।
■ निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश श्री डॉ० सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर जी द्वारा 'स्कूल लीडरशिप' के लिए सम्मानित।
■ 8 अप्रैल- 2018 को 'ज्ञानोत्सव 2075' कार्यक्रम गांधी स्मृति, राजघाट, नई दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अभिनव प्रयोग करने के लिए सरसंघ संचालक मोहनराव भागवत जी द्वारा सम्मानित किया गया।
■ 12 जनवरी- 2019 में शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अपने विद्यालय में सूचना एवं प्रौद्योगिकी (ICT) का प्रयोग एवं स्मार्ट क्लास संचालन के लिए 'राज्य पुरस्कार' से सम्मानित किया।
■ 19 जनवरी- 2019 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ICT, स्मार्ट क्लास संचालन, उत्कृष्ट एवं स्वच्छ विद्यालय एवं आदर्श शिक्षक के लिए सम्मानित किया।
■ 3 फरवरी- 2019 नवोदय क्रांति परिवार, भारत द्वारा 'नवोदय क्रांति नेशनल अवार्ड' से सम्मानित किया गया।
■ 3 मार्च- 2019 'एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया' द्वारा 'नेशनल ग्रेट आइकॉन अवार्ड' से सम्मानित किया।
■ 09 मार्च- 2019 मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री सत्यपाल सिंह (पूर्व पुलिस कमिश्नर मुंबई) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 'वंचित वर्ग के बच्चों को आधुनिक शिक्षा' देने के लिए सम्मानित।
■ मंथन परिवार व अभ्युदय वात्सल्यम संस्था, जो बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में उत्तराखण्ड में कार्य करती है द्वारा 'नेशनल इनोवेटिव टीचर अवार्ड' से माननीय मदन कौशिक जी कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सम्मानित।
■ ग्रीन स्कूल व ग्रीन यूनिवर्सिटी कर संस्थापक श्री वीरेंद्र रावत जी द्वारा ग्रीन स्कूल, पर्यावरण एवम जल संरक्षण के लिए सम्मानित।
■ जिलाधिकारी श्री पवन कुमार व मुख्य विकास अधिकारी श्री पी०सी० जायसवाल द्वारा आदर्श शिक्षण के लिए सम्मानित।
■ लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्र जी द्वारा सम्मानित।
■ नवोदय क्रांति परिवार व किंग्स मीड स्कूल, इंग्लैंड द्वारा विद्यालय को 'स्मार्ट स्कूल अवार्ड'।
■ कानन इंटरनेशनल व ACFI द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 'वर्ल्ड एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित।
■ आदर्श संस्कारशाला परिवार साध्वी ऋतम्भरा जी, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री विशेष गुप्ता जी, पद्मश्री श्री मैनाराम पटेल जी द्वारा 'आदर्श शिक्षा रत्न' पुरस्कार से सम्मानित।
■ स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ व डेंटल कॉलिज एन्ड हॉस्पिटल द्वारा शिक्षक सम्मान सप्ताह समारोह में 'विशिष्ट शिक्षक सम्मान' से सम्मानित किया।
■ माननीय केंद्रीय रक्षा एवम आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),भारत सरकार श्रीमान श्रीपद नाइक जी एवं आविष्कार फाउंडेशन, इंडिया द्वारा 'राष्ट्रीय बेस्ट टीचर अवार्ड 2019' से गोवा की राजधानी पणजी में सम्मानित किया गया।
■ अरबिंदो सोसाइटी द्वारा प्रसंशा पत्र।
■ ज्ञानोत्सव 2076 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में सम्मान।
■ 03 फरवरी को गुरु स्थानम व किंसमिड स्कूल यूएसए द्वारा स्मार्ट गुरु अवार्ड।
C- पुरस्कार: उपरोक्त
D- अन्य उपलब्धियाँ:
■ सुभाषी फाउंडेशन द्वारा सकारात्मक बोलने के लिए विद्यालय के बच्चों को सम्मान।
■ हम्बोल्ट स्टेट यूनिवर्सिटी केलिफोर्निया, अमेरिका द्वारा पर्यावरण पर प्रतियोगिता पर विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार।
■ पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा विद्यालय तेल व गैस संरक्षण प्रतियोगिता में पुरस्कार ।
■ my gov मेरी सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओ में प्रमाणपत्र

👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:
मिशन शिक्षण संवाद द्वारा नीरस पड़ी हुई उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा में एक नई जान फूंकने की पहल की थी जो अब एक आंदोलन का रूप ले चुकी है। अब एक से बढ़कर एक प्रतिभा निखरकर सामने आ रही है जो मिशन शिक्षण संवाद की प्रेरणा से ही सम्भव हो पाया है।

👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:-
जिस दिन विद्यालय को हम अपना घर व छात्र-छात्राओं को अपने खुद के बच्चे समझने लगेंगे उस दिन से हमे न किसी प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी और न ही किसी अलग से प्रेरणा की।
उस दिन से सब कुछ खुद ब खुद शानदार होता चला जायेगा।

👉9- संकलन एवं सहयोग
नाम: अनुज नेहरा
मिशन शिक्षण संवाद बागपत

नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

🙏विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
28-03-2020

Comments

Total Pageviews