कोरोना को हराना है
विपत्ति में भी मुस्काना है
कोरोना को हमें हराना है
हाथों को नहीं मिलाना है
पर दिल को सदा मिलाना है
सभी का साथ निभाना है
कोरोना को हमें हराना है।
यह एक महामारी है
दुनिया भी इससे हारी है
अमरीका भी हैरान है
चीन भी परेशान है
इटली में मचा घमासान है
इसका कोई इलाज नहीं
दूरी के सिवा उपचार नहीं।
घरों में ही रहना है
अभावों को सह लेना है
हाथों को नियमित धोना है
नाम तो इसका नॉविल है
पर काम इसका डेविल है
सर्दी, खाँसी, बुखार लक्षण हैं
कोरोना वायरस में संरक्षण है।
दुनिया से इसे भगाना है
अपने देश को बचाना है
मिलकर साथ निभाना है
जागरूकता को फैलाना है
विपत्ति में भी मुस्काना है
कोरोना को हमें हराना है।
जय हिन्द
रचयिता
दिनेश कुमार,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मंगूपुर,
विकास खण्ड-गंगीरी,
जनपद-अलीगढ़।
कोरोना को हमें हराना है
हाथों को नहीं मिलाना है
पर दिल को सदा मिलाना है
सभी का साथ निभाना है
कोरोना को हमें हराना है।
यह एक महामारी है
दुनिया भी इससे हारी है
अमरीका भी हैरान है
चीन भी परेशान है
इटली में मचा घमासान है
इसका कोई इलाज नहीं
दूरी के सिवा उपचार नहीं।
घरों में ही रहना है
अभावों को सह लेना है
हाथों को नियमित धोना है
नाम तो इसका नॉविल है
पर काम इसका डेविल है
सर्दी, खाँसी, बुखार लक्षण हैं
कोरोना वायरस में संरक्षण है।
दुनिया से इसे भगाना है
अपने देश को बचाना है
मिलकर साथ निभाना है
जागरूकता को फैलाना है
विपत्ति में भी मुस्काना है
कोरोना को हमें हराना है।
जय हिन्द
रचयिता
दिनेश कुमार,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मंगूपुर,
विकास खण्ड-गंगीरी,
जनपद-अलीगढ़।
Awesome !
ReplyDeleteThanks
Deleteबेहतरीन।।।
ReplyDeleteThanks Sir
DeleteSo awareness full poem
ReplyDelete