कोरोना
सूखी खाँसी अगर आ रही, संग आये तेज बुखार।
साँस लेने में हो तकलीफ, तुरन्त करायें उपचार।।
जब भी खाँसें या फिर छींकें, टीशू पेपर लें साथ।
मुँह, नाक और आँख पर, नहीं लगायें हाथ।।
मेल-जोल बिलकुल नहीं, नहीं बैठना साथ।
हर दो घण्टे पर धुलें, साबुन से अपने हाथ।।
सामाजिक दूरी बहुत जरूरी, रहिए कुछ दिन दूर।
मिलने-जुलने के लिए, करो नहीं मजबूर।।
पहले मुँह पर मास्क पहनिये, सैनेटाइजर हाथ।
बाहर घर से तभी निकलिए, गर हो बहुत जरूरी बात।।
डरना नहीं कोरोना से है, नहीं हमें घबराना।
सबको घर के अंदर रहकर, इसको है दूर भगाना।।
अफवाहों पर ध्यान न देना, न अफवाह फैलाना।
लाॅकडाउन का पालन करना, घर में समय बिताना।।
कुछ भी हो, कैसा भी हो, घर से नहीं निकलना।
कुछ हफ्तों की बात है, फिर मौज से खूब टहलना।।
घबरायें बिलकुल नहीं, धैर्य रखें सब लोग।
घर के अंदर ही रहें, करें सभी सहयोग।।
संकट की इस घड़ी में, बस एक करें सहयोग।
घर के अंदर ही रहें, बने रहें नीरोग।।
बाहर नहीं निकलना है, अब लेना है संकल्प।
कोरोना से बचने का बस, यही है एक विकल्प।।
बच्चे घर के अंदर खेलें, करें थोड़ी-बहुत पढ़ाई।
कोरोना से बचने की, अभी नहीं बनी है दवाई।।
जहाँ कोई जैसे भी है, वैसे ही कुछ दिन रहना।
बात नहीं मानेगा जो भी, घर लायेगा कोरोना।।
सैनेटाइजर अगर नहीं है, साबुन से धुलिए हाथ।
दूर से ही प्रणाम करिए, नहीं मिलाना हाथ।।
अपने-अपने घरों में ही, रहिए मेरे भाई।
कोरोना से बचने की, यही है एक दवाई।।
कोरोना से जंग में जीत जायेंगे हम।
अपने-अपने घरों में गर बन्द रहेंगे हम।।
डेढ़ मीटर की दूरी से ही, करिए किसी से बात।
नमस्कार से काम चलाइए, नहीं मिलाना हाथ।।
बहुत जरूरी काम से अगर घर से बाहर जाएँ।
घर पर आते ही तुरन्त साबुन से खूब नहाएँ।।
सब्जी भाजी जो भी कुछ, जब भी घर में लायें।
अच्छी तरह से साफ करें, धुलकर ही फिर खायें।।
लाॅकडाउन का पालन करेंगे, न घर से बाहर जायेंगे।
21 दिनों में कोरोना को मिलकर सभी हरायेंगे।।
सजग रहें, सतर्क रहें और रहें जागरूक।
वरना बहुत भयंकर हो जाएगा कोरोना का रूप।।
शासन और प्रशासन का करें सभी सहयोग।
घर के अंदर ही रहें भागे कोरोना रोग।।
डाॅक्टर्स से जाँच कराकर, आइसोलेशन में गये जो लोग।
कोरोना की बीमारी से मुक्त हुए बहुत से लोग।।
कृपया कोरोना को हल्के में न लें।
जान है तो जहान है।।
रचयिता
ओमकार पाण्डेय,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय किरतापुर,
विकास क्षेत्र-सकरन,
जनपद सीतापुर।
साँस लेने में हो तकलीफ, तुरन्त करायें उपचार।।
जब भी खाँसें या फिर छींकें, टीशू पेपर लें साथ।
मुँह, नाक और आँख पर, नहीं लगायें हाथ।।
मेल-जोल बिलकुल नहीं, नहीं बैठना साथ।
हर दो घण्टे पर धुलें, साबुन से अपने हाथ।।
सामाजिक दूरी बहुत जरूरी, रहिए कुछ दिन दूर।
मिलने-जुलने के लिए, करो नहीं मजबूर।।
पहले मुँह पर मास्क पहनिये, सैनेटाइजर हाथ।
बाहर घर से तभी निकलिए, गर हो बहुत जरूरी बात।।
डरना नहीं कोरोना से है, नहीं हमें घबराना।
सबको घर के अंदर रहकर, इसको है दूर भगाना।।
अफवाहों पर ध्यान न देना, न अफवाह फैलाना।
लाॅकडाउन का पालन करना, घर में समय बिताना।।
कुछ भी हो, कैसा भी हो, घर से नहीं निकलना।
कुछ हफ्तों की बात है, फिर मौज से खूब टहलना।।
घबरायें बिलकुल नहीं, धैर्य रखें सब लोग।
घर के अंदर ही रहें, करें सभी सहयोग।।
संकट की इस घड़ी में, बस एक करें सहयोग।
घर के अंदर ही रहें, बने रहें नीरोग।।
बाहर नहीं निकलना है, अब लेना है संकल्प।
कोरोना से बचने का बस, यही है एक विकल्प।।
बच्चे घर के अंदर खेलें, करें थोड़ी-बहुत पढ़ाई।
कोरोना से बचने की, अभी नहीं बनी है दवाई।।
जहाँ कोई जैसे भी है, वैसे ही कुछ दिन रहना।
बात नहीं मानेगा जो भी, घर लायेगा कोरोना।।
सैनेटाइजर अगर नहीं है, साबुन से धुलिए हाथ।
दूर से ही प्रणाम करिए, नहीं मिलाना हाथ।।
अपने-अपने घरों में ही, रहिए मेरे भाई।
कोरोना से बचने की, यही है एक दवाई।।
कोरोना से जंग में जीत जायेंगे हम।
अपने-अपने घरों में गर बन्द रहेंगे हम।।
डेढ़ मीटर की दूरी से ही, करिए किसी से बात।
नमस्कार से काम चलाइए, नहीं मिलाना हाथ।।
बहुत जरूरी काम से अगर घर से बाहर जाएँ।
घर पर आते ही तुरन्त साबुन से खूब नहाएँ।।
सब्जी भाजी जो भी कुछ, जब भी घर में लायें।
अच्छी तरह से साफ करें, धुलकर ही फिर खायें।।
लाॅकडाउन का पालन करेंगे, न घर से बाहर जायेंगे।
21 दिनों में कोरोना को मिलकर सभी हरायेंगे।।
सजग रहें, सतर्क रहें और रहें जागरूक।
वरना बहुत भयंकर हो जाएगा कोरोना का रूप।।
शासन और प्रशासन का करें सभी सहयोग।
घर के अंदर ही रहें भागे कोरोना रोग।।
डाॅक्टर्स से जाँच कराकर, आइसोलेशन में गये जो लोग।
कोरोना की बीमारी से मुक्त हुए बहुत से लोग।।
कृपया कोरोना को हल्के में न लें।
जान है तो जहान है।।
रचयिता
ओमकार पाण्डेय,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय किरतापुर,
विकास क्षेत्र-सकरन,
जनपद सीतापुर।
Comments
Post a Comment