मेरी ये मजबूरी है

माँ मुझसे नाराज ना होना,
तुमसे आज ये दूरी है।।
मन्दिर नहीं मैं आ सकती,
मेरी ये मजबूरी है।।

जल का लोटा है हाथ में,
आकर नहीं चढ़ा सकती।
फूल हैं बगिया में बहुतेरे,
माला नहीं बना सकती।
संकट की इस बेला में,
ये दूरी बहुत जरूरी है।
मन्दिर नहीं मैं आ सकती,
मेरी ये मजबूरी है।।

दुख के बादल जब भी छाये,
माँ तुमने ही उद्धार किया।
राक्षसों को मार गिराया,
भक्तों पर उपकार किया।
कोरोना नामक राक्षस का,
अब संहार  जरूरी है।
मन्दिर नहीं मैं आ सकती
मेरी ये मजबूरी है।।

परीक्षा की इस घड़ी में,
माँ तुमको आगे आना होगा।
घर में मन्दिर बना लिया है,
आकर दरश दिखाना होगा।
माँ जब भी तुम से कुछ भी माँगा,
हुई कामना पूरी है।।
मन्दिर नहीं मैं आ सकती,
मेरी ये मजबूरी है।

रचयिता
हेमलता गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर,
विकास खण्ड-लोधा, 
जनपद-अलीगढ़।

Comments

Total Pageviews

1164011