अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,32,मीरा अग्रवाल,मथुरा
*👩🏻🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2305536943057223&id=1598220847122173
*👩👩👧👧महिला सशक्तिकरण- 32*
(दिनाँक- 06 अप्रैल 2019)
नाम- सुश्री मीरा अग्रवाल
पद-प्र.अ
विद्यालय-प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर ब्लाॅक माँट जिला मथुरा
नियुक्ति तिथि- 06-11-1999
सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉
जीवन मंत्र-निष्काम कर्म
🔹विद्यालय को पूर्णतया समर्पित सुश्री मीरा अग्रवाल जी विद्यालय के प्रति परिवार का भाव रखते हुए विद्यालय के हर कार्य को समर्पित भाव से करती हैं।
🔹मीरा अग्रवाल जी कार्यों में उनके विद्यालय में नियुक्त सभी शिक्षकों उन्हें पूर्ण सहयोग करते हैं ।
🔹प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर माँट मथुरा में छात्र संख्या 210 हैं छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास(शैक्षिक, सांस्कृतिक और शारीरिक) हेतु मीरा जी बच्चों हेतु हर व्यवस्था निजी धनराशि से करती हैं। छात्र -छात्राओं को वह कृष्ण स्वरूप मानती है।
🔹विद्यालय के भौतिक परिवेश को मीरा जी ने निजी धन से सुंदर रूप प्रदान किया हैं। प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर माँट मथुरा के आदर्श विद्यालय में से एक हैं।
*प्रेरक संदेश*---बच्चे ईश्वर का रूप हैं उन्हें बिना किसी भेदभाव के पढ़ने और बढ़ने में सहयोग करना चाहिए।
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment