परोपकारी महावीर

भारत महापुरुषों का देश रहा है,
इन्हीं में महावीर जी का भी नाम रहा है।
परमपुरुष भगवान महावीर जी का अवतार,
करने आये मनुष्यों का उद्धार।
बुरे विचारों को दूर कर,
जड़ चेतन का कल्याण किया।
दया और अहिंसा को मानने वाले,
बिहार के वैशाली राज्य में जन्म लिया।
राजघराने में जन्म लिया,
पिता का नाम राजा सिद्धार्थ,
माता का नाम रानी त्रिशला था।
बचपन में ही राजपाट में आकर्षण न था,
उन्हें तो ध्यान में लीन हो
ज्ञान प्राप्त करना था।
महावीर जी के जन्मदिन को ही,
जयंती रूप में मनाते हैं।
जैन मंदिरों में धूमधाम से मनाते हैं,
शोभा यात्रा भी हैं निकालते।
महावीर जयंती सिर्फ उत्सव ही नहीं,
सत्य, सादगी, अहिंसा, पवित्रता का प्रतीक है।
झूठ, कपट, लालच दूर करो,
दिखावे की जिंदगी न जियो।
सच्चा परोपकारी जीवन जियो,
संसार का मिलकर कल्याण करो।

रचयिता
रीना सैनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गिदहा,
विकास खण्ड-सदर,
जनपद -महाराजगंज।

Comments

Total Pageviews

1164133