ग्रेडेड लर्निंग शिक्षण कायाकल्प कार्यक्रम
विद्यालय के बच्चों की अब ग्रेडिंग हमको करनी है।
नये सत्र में स्वागत कर, नई स्फूर्ति इनमें भरनी है।
1- नन्हें पौधे जैसे इनको, भान नहीं कुछ करने का,
अपनी ही मेहनत से इनकी, ग्रेडिंग ऊँची करनी है।
2- हमें मिला जो अवसर इसको, खाली हम न जाने देंगे।
मूल्य परक शिक्षा भी देकर, इनकी झोली भरनी है।
3- नादानों को शिक्षित कर, हम उनका भविष्य सँवारेंगे।
शिक्षा की लगन जगाकर हमको, देश की सेवा करनी है।
4- हम हैं शिक्षक है यह गौरव, सम्मान नहीं गिरने देंगे।
अपने कठिन परिश्रम की, अब कठिन परीक्षा देनी है।
5- कार्यप्रणाली प्रबंधन, सब कुछ प्रतिकूल भले जाए।
उनसे ऊपर उठकर, अपने छात्रों को शिक्षा देनी है।
6- हिन्दी पढ़ लें बच्चे गर्व, अधिकार मातृभाषा पर हो।
संख्या जोड़़-घटाव भाग सिखा विदाई देनी है।
7- सब अध्यापक मिल अपना ये, लक्ष्य पूर्ण करते रहेंगे।
अग्रज का मान बड़ा, अनुजों को नई सीख भी देनी है।
रचयिता
श्रीमती नैमिष शर्मा,
बी0आर0पी0,
विकास खंड-मथुरा,
जिला-मथुरा।
उत्तर प्रदेश।
नये सत्र में स्वागत कर, नई स्फूर्ति इनमें भरनी है।
1- नन्हें पौधे जैसे इनको, भान नहीं कुछ करने का,
अपनी ही मेहनत से इनकी, ग्रेडिंग ऊँची करनी है।
2- हमें मिला जो अवसर इसको, खाली हम न जाने देंगे।
मूल्य परक शिक्षा भी देकर, इनकी झोली भरनी है।
3- नादानों को शिक्षित कर, हम उनका भविष्य सँवारेंगे।
शिक्षा की लगन जगाकर हमको, देश की सेवा करनी है।
4- हम हैं शिक्षक है यह गौरव, सम्मान नहीं गिरने देंगे।
अपने कठिन परिश्रम की, अब कठिन परीक्षा देनी है।
5- कार्यप्रणाली प्रबंधन, सब कुछ प्रतिकूल भले जाए।
उनसे ऊपर उठकर, अपने छात्रों को शिक्षा देनी है।
6- हिन्दी पढ़ लें बच्चे गर्व, अधिकार मातृभाषा पर हो।
संख्या जोड़़-घटाव भाग सिखा विदाई देनी है।
7- सब अध्यापक मिल अपना ये, लक्ष्य पूर्ण करते रहेंगे।
अग्रज का मान बड़ा, अनुजों को नई सीख भी देनी है।
रचयिता
श्रीमती नैमिष शर्मा,
बी0आर0पी0,
विकास खंड-मथुरा,
जिला-मथुरा।
उत्तर प्रदेश।
Bahut hi accha likha hai mem.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
DeleteThis comment has been removed by the author.
DeleteThanks I wrote / express a teacher's desire in my own words.
Delete