ग्रेडेड लर्निंग शिक्षण कायाकल्प कार्यक्रम

विद्यालय के बच्चों की अब ग्रेडिंग हमको करनी है।
नये सत्र में स्वागत कर, नई स्फूर्ति इनमें भरनी है।

1- नन्हें पौधे जैसे इनको, भान नहीं कुछ करने का,
अपनी ही मेहनत से इनकी, ग्रेडिंग ऊँची करनी है।

2- हमें मिला जो अवसर इसको, खाली हम न जाने देंगे।
मूल्य परक शिक्षा भी देकर, इनकी झोली भरनी है।

3- नादानों को शिक्षित कर, हम उनका भविष्य सँवारेंगे।
शिक्षा की लगन जगाकर हमको, देश की सेवा करनी है।

4- हम हैं शिक्षक है यह गौरव, सम्मान नहीं गिरने देंगे।
अपने कठिन परिश्रम की, अब कठिन परीक्षा देनी है।

5- कार्यप्रणाली प्रबंधन, सब कुछ प्रतिकूल भले जाए।
उनसे ऊपर उठकर, अपने छात्रों को शिक्षा देनी है।

6- हिन्दी पढ़ लें बच्चे गर्व, अधिकार मातृभाषा पर हो।
संख्या जोड़़-घटाव भाग सिखा विदाई देनी है।

7- सब अध्यापक मिल अपना ये, लक्ष्य पूर्ण करते रहेंगे।
अग्रज का मान बड़ा, अनुजों को नई सीख भी देनी है।
                 
रचयिता
श्रीमती नैमिष शर्मा,
बी0आर0पी0,
विकास खंड-मथुरा,
जिला-मथुरा।
उत्तर प्रदेश।

Comments

  1. Bahut hi accha likha hai mem.

    ReplyDelete
    Replies
    1. This comment has been removed by the author.

      Delete
    2. This comment has been removed by the author.

      Delete
    3. Thanks I wrote / express a teacher's desire in my own words.

      Delete

Post a Comment

Total Pageviews