अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,25 ,शालू सिंह ,बागपत
*👩🏻🏫अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2301813606762890&id=1598220847122173
*👩👩👧👧महिला सशक्तिकरण- 25*
(दिनाँक- 01 अप्रैल 2019)
नाम -शालू सिंह
(स०अ०)
उ०प्रा०वि० बरनावा वि०ख० बिनौली ,जनपद-बागपत
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
"विकसित राष्ट्र की यही कल्पना ,शिक्षित पूरे देश को करना
गाँधी जी का यही था कहना,अनपढ़ बनकर कभी न रहना।"
शिक्षा मे सबसे ज़्यादा ताकत होती है जिससे पूरी दुनिया को बदला जा सकता है,बस इसी विचार के साथ अपने शिक्षण कार्य पूर्ण निष्ठा से निभाना चाहती हु।
👉बेसिक शिक्षा विभाग मे मेरी नियुक्ति 21 सितम्बर 2015 में यूपीएस बरनावा मे (स०अ०) के पद पर हुई । जिस दिन से मैंने अपनी कर्म भूमि पर कदम रखा ,अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा और लगन से निभाया और आगे भी यही प्रयास रहेगा।
👉विद्यालय प्रांगण से पहेली बार बच्चे बाहर ले जा कर मण्डल स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शिनी (13 सितम्बर,2018) मे प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया और एक अच्छे मार्गदर्शक शिक्षिका के रूप मे श्री सुरेश चंद्र शर्मा (वैज्ञानिक अधिकारी )द्वारा मुझे सम्मानित किया गया।
👉जिला स्तरीय आयोजन मे मार्ग दर्शक शिक्षिका के रूप मे सक्रिय सहभागिता के साथ सहियोग करने पर 26th district level national childrens science congress-2018 मे डॉ. राजिव कुमार खोकर द्वारा संम्मानित किया गया(3 दिसम्बर,2018) जिसमे मेरे विद्यालय के बच्चो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
👉 आदरणीय BEO सर श्री सतीश शर्मा जी द्वारा विद्यालय के बच्चो एवेम मार्गदर्शिका का रुप मे मुझे संम्मानित किया गया (5 सितम्बर-शिक्षक दिवस)
👉 आदरणीय डाइट प्राचार्य चौ०चरण सिंह जिला शिक्षा एवेम प्रशिक्षण संस्थान बड़ौत (बागपत) द्वारा मुझे ICT आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर संम्मानित किया गया।
👉मेरे द्वारा विद्यालय मे नवाचारी शिक्षण विधियो का प्रभारी प्रयोग करने ,सुन्दर भौतिक परिवेश स्थापित करने,तथा प्रभावी पाठ्य सहगामी क्रियाऐ संचालित करने और छात्र संख्या में वृद्धि करने हेतु सराहना करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव रंजन कुमार मिश्र द्वारा संम्मानित किया गया (4/2/2019)।👉
"वीर भूमि राजकीय महाविद्यालय सभामार ,महोबा मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्य शाला "मे शिक्षा की गुणवत्ता उन्नयन हेतु किया जा रहा अपने प्रयासों एवेम नवाचारों का उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण कर ,आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ,चरखारी ,महोबा श्री संतोष कुमार सक्सेना( प्राचार्य)एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा,श्री सहदेव(IAS)द्वारा 28 जनवरी 2019 को मुझे संम्मानित किया गया।
👉एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया by indian trust act 1882 (gov . Of india) द्वारा 3 मार्च 2019 को नेशनल प्रेजिडेंट ऑफ़ ACFI श्री नरेंद्र अरोरा द्वारा नेशनल आइकॉन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास
अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है।सफलता ,असफलता वो शब्द मात्र है ,असली मज़ा तो काम मे होता है। तो करते रहिए,आगे बढ़ते रहिय ।
हम सभी लोगो को मिशन से प्रेरणा जो मिली है उसी के फलस्वरूप हम अपना कार्य तन मन धन से करते आ रहे है जिसके लिए प्रदेश स्तरीय टीम के साथ साथ जनपद स्तरीय टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहूंगी।
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment