उत्तराखंड
कक्षा ६ "उत्तराखंड" सामान्य ज्ञान
उत्तराखंड है राज्य हमारा,
उन्तीस राज्यों में सबसे न्यारा,
उत्तर में है हिमाचल प्रदेश,
दक्षिण में है उत्तर प्रदेश,
पूर्व में है नेपाल देश,
पश्चिम में है हरियाणा प्रदेश।
जिले हैं तेरह दो हैं मंडल,
पहला कुमाऊँ, दूसरा गढ़वाल मंडल।
क्षेत्रफल में सबसे बड़ा है उत्तरकाशी।
हम सभी लोग हैं हिमालय वासी,
चम्पावत है क्षेत्रफल में सबसे छोटा,
उत्तराखंड में नहीं कोई खोटा,
जनसंख्या में है सबसे बड़ा हरिद्वार,
हल्द्वानी है उत्तराखंड का प्रवेश द्वार,
चम्पावत जिले में हैं जनसंख्या सबसे कम,
यहाँ के लोग रहते हैं खुश हरदम।
मोनाल है राज्य पक्षी हमारा।
सब पक्षियों में है न्यारा,
राज्य पुष्प है ब्रह्मकमल,
जिसे देख सब होते विह्वल,
राज्य पशु है कस्तूरी मृग,
उत्तराखंड लगता धरती का स्वर्ग,
काफल है यहाँ का प्रसिद्ध फल,
नदियों में यहाँ बहता स्वच्छ जल,
उत्तराखंड है भारत की शान,
आओ मिलकर इसे बनाएँ महान।
रचयिता
हंसा लस्पाल,
सहायक अध्यापक,
राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चचना,
विकास खण्ड-मुनस्यारी,
जनपद-पिथौरागढ़।
The biggest district of uttarakhand by Area is Chamoli not uttarkashi....
ReplyDeleteDo not wrong comment.search the Google.
Delete