अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,35,वर्षा श्रीवास्तव, अलीगढ़
*👩🏻🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2307158469561737&id=1598220847122173
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण- 35*
(दिनाँक- 08अप्रैल 2019)
*नाम-वर्षा श्रीवास्तव*
पद:सहायकअध्यापक(विज्ञान)
नियुक्ति वर्ष -29-09-15
विद्यालय-पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुझारपुर वि.ख.-अकराबाद, जनपद:अलीगढ़ (उ.प्र.)
सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉🏻
🔹 विद्यालय की पूर्व स्थिति -विद्यालय के एक ही कमरे में सभी कक्षाएं संचालित होती थीं तथा छात्र संख्या 29 थी
🔹विद्यालय में किये गए प्रयास- बंद पड़े कक्षों को साफ करके उन्हें हाथ से बने चार्ट्स तथा मॉडल से सुसज्जित किया तथा उनमें कक्षा 6,7,8 को अलग-अलग पढ़ाना शुरू किया
🔹 विद्यालय के एक बंद पड़े कक्ष को विज्ञान प्रयोगशाला का रूप दिया और छात्रों को विज्ञान के प्रयोग करवाए तथा इन प्रयोगों को विज्ञान की प्रैक्टिकल कॉपी में लिखवाया साथ ही बच्चों को हरबेरियम फाइल तैयार करना भी सिखाया
🔷विज्ञान प्रयोगशाला के लिए हाथ से बने वर्किंग मॉडल्स का निर्माण किया तथा एक t.l.m. कॉर्नर तैयार किया, कोशिश यह थी कि बच्चे विज्ञान विषय को करके सीखें
*🔹विद्यालय के भौतिक परिवेश को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से उसकी बाहरी दीवारों तथा कक्षा कक्ष में स्वयं पेंटिंग की और बच्चों के साथ मिलकर क्यारी का निर्माण कर उसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए
🔹 बच्चों को QR कोड के प्रयोग द्वारा डिजिटल पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है और स्मार्टफोन तथा लैपटॉप द्वारा शैक्षिक वीडियो भी दिखाए जाते हैं
🔷विद्यालय में किए गए नवाचारों के लिए विद्यालय को स्वयं की वेबसाइट भी दी गई है जिसके द्वारा देश विदेश का कोई भी व्यक्ति विद्यालय और उस में होने वाली गतिविधियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकता है
🔹बच्चों के लिए शैक्षिक खेलों का निर्माण, बाल संसद की स्थापना, माह में सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र को पुरस्कार प्रदान करना आदि प्रयासों के द्वाराआज हमारा विद्यालय जनपद के उत्कृष्ट विद्यालयों में से एक है तथा छात्र संख्या 42 है और अगले सत्र में यह संख्या और अधिक बढ़ेगी ऐसा हमारा पूर्ण विश्वास है
🔹विद्यालय की सामूहिक और् व्यक्तिगत उपलब्धियाँ --एनपीआरसी स्तरीय दौड़ प्रतियोगिताओं मेँ विजेता,
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर आयोजित विज्ञान गणित क्विज तथा चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता दोनो में विद्यालय के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेंअपने ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया तथा मुझे राज्य स्तरीय Ict प्रतियोगिता में विजेता होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय आर्ट क्राफ्ट एवं पपेट प्रतियोगिता में फाइनल राउंड तक पहुंचने और विज्ञान विषय के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले12 शिक्षकों में अपना स्थान बनाने के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है 🔷 एडी बेसिक महोदय तथा बीएसए महोदय द्वारा विद्यालय में किए गए नवाचारों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है
🔹 अलीगढ़ महोत्सव में बेसिक विभाग द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में अपने मॉडल वर्किंग लिफ्ट के प्रदर्शन के लिए एडीएम सिटी महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया है
🔹प्रेरक संदेश - मन्ज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है ! यह पंक्तियां मुझे और मेरे छात्रों को सदा प्रेरित करती हैं कि भले ही संसाधन सीमित हैं तो क्या हुआ, हम अपने बुलंद हौसलों से अपनी मंज़िल शिक्षा की ओर अग्रसर हैंl
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment