अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,36,मंजुलता सिंह ,ललितपुर

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2307946016149649&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 36*
(दिनाँक- 09 अप्रैल 2019)
नाम-मंजुलता सिंह
पद-प्रधानाध्यापिका
विद्यालय-प्रा०वि०भरतपूरा
जखौरा ,ललितपुर

सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉
🖌वर्तमान विद्यालय में मेरी नियुक्ति 18 दिसम्बर सन 2014 को प्रधानाध्यापक के पद पर थी । उस समय विद्यालय की स्थिति सामान्य थी ।
🖌 दैनिक नियमित प्रार्थना ड्रम के साथ पी टी ,योग,कहानी ,अभियान गीत स्वच्छता जांच की जाती है ।
🖌 बाल संसद का गठन किया गया है।
🖌विद्यालय को सुसज्जित व आकर्षक बनाया।
🖌कठपुतली एवं क्राफ्ट के माध्यम से शिक्षा
🖌प्रतिदिन नैतिक शिक्षा द्वारा बच्चों का  नैतिक विकास किया जाता है।
🖌मोबाइल ,एम्पलीफायर, माइक ,दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाती है ।
स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से कॉपी ,पेंसिल,लेगी आदि का वितरण एवं विद्यालय में गुल्लक ,डस्टबीन की व्यवस्था ।
🖌विद्यालय को आदर्श विद्यालय का दर्जा प्राप्त है

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews