२४७~ वन्दना UPS कुआघोसी, महरौनी, ललितपुर
🏅अनमोल रत्न🏅
संकलन: मिशन शिक्षण संवाद ललितपुर
20-06-2018
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
🌹बेसिक शिक्षा के बदलते रंग।
अनमोल रत्न बहनों के संग।।🌹
आइये देखते हैं बहन वन्दना जी ललितपुर के प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
जब दिसम्बर 2011 में JHS कुआघोसी में ज्वाइन किया था तब भौतिक परिवेश अच्छा नही था। बाउंड्री भी नहीं थी। ग्रामीण हैंडपंप व परिसर गन्दा कर देते थे। पौधे लगाये, वह भी नहीं बच पाते थे। BEO सर के सहयोग से बाउंड्री बनवाई। जिसमें काफी मुश्किलों का सामना ग्रामीणों की ओर से करना पड़ा। बच्चों का शैक्षिक स्तर भी संतोषजनक नही था। बच्चों के लिए बैठने हेतु चटाई जैसी सुविधाओं का अभाव था। स्वयं ने घर से सीमेंट की बोरिया ले जाकर चटाई तैयार की। बच्चे घर से खाना खाने के बर्तन लाते थे। उनके लिए थाली व गिलास की व्यवस्था की। बच्चों के अभिभावकों से लगातार संपर्क किया व बच्चों को नियमित भेजने हेतु विनय किया।
गतिविधि आधारित शिक्षण, खेल खेल में शिक्षा, सुन्दर और स्वच्छ भौतिक परिवेश का निर्माण का प्रयास किया। इसमें ABRCs (विशेष रूप से उपाध्याय सर व तोमर सर) प्र०अ० श्री कालीचरण अहिरवार, SMC व ग्राम प्रधान श्री अनिल बरोनिया का सहयोग रहा। आनंदपुर महंत जी का विशेष सहयोग विद्यालय सुन्दरीकरण में रहा जिन्होंने समय- समय पर उपस्थित होकर मार्गदर्शन व पौधे भी उपलब्ध कराये। आज बच्चों ने राज्य स्तर तक विज्ञान मॉडल व खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया तथा शानदार प्रदर्शन किया। बच्चे शून्य निवेश पर बेहतर क्राफ्ट व मॉडल तैयार कर रहे है। विद्यालय ने बेहतर प्रयास करते हुए उत्कृष्ट विद्यालय की सूची में स्थान प्राप्त किया। इन सभी में कई शैक्षिक ग्रुप भी शामिल है जिन्होंने बेहतर करने के लिए प्रेरित किया व आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहयोग दिया। Team Eduleaps से जुड़कर प्रयासों को पंख मिले। सभी साथियों के सहयोग से निरन्तर बेहतर के लिए प्रयास जारी है। तहेदिल सभी का धन्यवाद।🙏🏻🙏🏻🙏🏻विशेष आभार मिशन शिक्षण संवाद का🙏🏻🙏🏻 वन्दना
UPS कुआघोसी, महरौनी, ललितपुर
संकलन: मिशन शिक्षण संवाद ललितपुर
20-06-2018
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग:-
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
4- ट्विटर:-
@ https://twitter.com/shikshansamvad
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब:-
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
Comments
Post a Comment