जनपद चित्रकूट कोर कमेटी गठन

◆कोर कमेटी गठन जनपद चित्रकूट ◆                                  
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2091073381170248&id=1598220847122173
दिनांक 12/6/2018को मिशन शिक्षण संवाद की आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमे श्री आरके शर्मा जी ने वाराणसी की बैठक मे प्राप्त निर्देशो को सबके समक्ष रखा... चर्चा के बिन्दु निम्नांकित रहे..
1.जनपद की कोर कमेटी का गठन,
2.जनपद स्तर मे एक कार्यशाला का प्रत्येक सत्र मे आयोजन
3.मंडल कोर कमेटी मे प्रतिनिधित्व करना और सहयोग करना
4.मंडल कार्यशाला का आयोजन करना,
5.मिशन के कोष की व्यवस्था करना
6.अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो को कार्यशाला मे आमंत्रित करना
7.टेक्निकल टीम का गठन करना..
  उपरोक्त पर चर्चा करके जनपद की कोर टीम बनाई गई जिसमे 15सदस्य निम्नवत हैं
R k शर्मा ~ एडमिन
R.N पांडेय को एडमिन
सहयोगी
साकेत बिहारी शुक्ला,,सुरेन्द्र कुमार,,देवकुमार जी
( #टेक्निकल_टीम)
#नियोजन_एवं_व्यवस्था
आराधना सिंह
वन्दना यादव
अनामिका वर्मा जी
#कोष_व्यवस्था
अजीत सिंह जी
अजय वर्मा जी
शकुंतला स्वामी
पुष्पा पटेल जी
#मीडिया_दायित्व
शहनाज बानो
अभिषेक पांडेय
मनीष वर्मा जी
#पुरस्कार_वितरण_एवं_मिशन_प्रसार
शैलैन्द्र जी
विनोद सिंह जी
रेखा जी
पारस जैन
सुख नारायण जी
राम कुमारी जी
साथ ही मंडल के लिए तीन संभावित नाम प्रस्तावित किये गये..श्री मती शकुन्तला स्वामी,श्री राम नारायण पांडेय, श्री साकेत बिहारी शुक्ल
आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस पर जिला मुख्यालय स्तर पर श्री मती वन्दना यादव एवम अभिषेक पांडेय जी के नेतृत्व में
मिशनशिक्षण संवाद के बैनर तले योग प्रदर्शन करेगी।
साभार:-
मिशनशिक्षण संवाद टीम
चित्रकूट
संकलन:-
टीम मिशन शिक्षण संवाद

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग:-
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
4- ट्विटर:-
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब:-
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।


Comments

Total Pageviews