मम्मी कब स्कूल खुलेगा

मम्मी कब स्कूल खुलेगा,मम्मी कब स्कूल खुलेगा।
स्कूल था तो अच्छा लगता था दोस्तों के साथ पढ़ना।
रोज़ कुछ न कुछ सीखता था मैं यही था मेरा सपना।
मम्मी कब स्कूल...................
समय से मैं रोज़ उठता था और समय से पढ़ने जाता था।
अब अनियमित हो गयी मेरी दिनचर्या कैसे करूँ पढ़ाई माँ।
दोस्त सब चले गए ननिहाल, कैसे बीते ये छुट्टियाँ।
मम्मी कब स्कूल खुलेगा.................
याद आते हैं समर कैम्प में सिखायी वो बातें।
रोज़-रोज़ होमवर्क करके दोस्तों के साथ थे जाते।
अब अच्छा नहीं लगता है घर पर यूँ खाली रहना
मम्मी कब स्कूल खुलेगा ,मम्मी कब स्कूल खुलेगा।

रचयिता
पीयूष चन्द्र श्रीवास्तव,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय सराय कासिम,
शिक्षा क्षेत्र-सैदपुर,
जनपद-ग़ाज़ीपुर।

Comments

Total Pageviews

1165156