२४२~ ऋचा अग्रवाल English medium primary school Nadanwara, जखौरा, ललितपुर

💎🏅अनमोल रत्न🏅💎

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-ललितपुर से बेसिक शिक्षा के एक ऐसे विद्यालय से करा रहे हैं। जो समाज के बीच अपनी पहचान आदर्श विद्यालय के रूप में रखता है। विद्यालय परिवार की सकारात्मक सोच और परिवर्तन की प्रेरणा से अपने विद्यालय का चहुँमुखी विकास करने में सफलता प्राप्त की। जो हम सब के लिए अनुकरणीय गर्व और गौरव के साथ प्रेरक और अनुकरणीय भी है।


आइए देखते हैं विद्यालय परिवार द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-


हमारा विद्यालय ललितपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय मड़ियन ब्लाक-जखौरा था। अब मेरा चयन English medium primary school Nadanwara में हो गया है। मैंने मड़ियन में २ १/२ वर्ष प्रधान अध्यापक के पद पर कार्य किया है। जहाँ मेरे द्वारा किये गये प्रयास निम्न हैं: -
👉१-मेरे स्कूल में बच्चों के लिये खेल का मैदान नहीं था। मेरी व गूँज संस्था की प्रेरणा से गाँव वालों द्वारा ग्राम सभा की ऊबड़ खाबड़ जमीन पर नि:शुल्क खेल का मैदान बनाया गया। जिसमें आज गाँव के सभी बच्चे खेलते हैं।
👉२- विद्यालय में दो सहयोगी शिक्षामित्र हैं जिनके सहयोग से, उनके साथ मिलकर कक्षा-4 व 5 के जो बच्चे अच्छे थे। जिनमें 4 के 20 व 5 के 17 बच्चों को चुन कर विद्याज्ञान की तैयारी करायी। जिस कारण एक बच्चा आश्रम पद्धति में निकल गया और 17 बच्चे नवोदय की परीक्षा देंगे।
👉३-इस वर्ष विद्यालय को 2017 का स्वच्छ विद्यालय के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
👉४- इस वर्ष ६ बच्चों को लेकर गूँज संस्था के प्रतिबिम्ब प्रोग्राम में ले गयी जहाँ श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये गूँज के फाउंडर अंशु गुप्ता जी द्वारा बच्चों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। जिस प्रोग्राम में 4 राज्यों राजस्थान, बिहार, उत्तराखण्ड, बुन्देलखण्ड के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
👉५-मेरे स्कूल में मेरे व बच्चों के द्वारा Wall paintings की गयी।
स्कूल में नेडा द्वारा solar RO water purifier लगाया गया है।विद्यालय में बच्चों को समय-समय पर पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है।
👉६-बच्चों द्वारा विभिन्न प्रोग्राम जैसे नाटक, कठपुतली शो और डांस तैयार कराकर जिले पर कई बार प्रस्तुत किया गया।
👉७-मैंने जब स्कूल में कार्यभार ग्रहण किया था तब मात्र २ पेड़ थे। आज मेरे प्रयास से स्कूल में किचिन गार्डन है और 50 प्रकार के पौधे हैं। जिसमें आम, केला, अमरूद, आलू, प्याज, लहसुन, टमाटर, मटर, भिन्डी, नीबू, आँवला, मुनगा की फली, कचनार की कली, मिर्च, गोभी, गुड़हल, गुलाब, मीठा नीम, सागोन, शीशम, अशोक आदि विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे हैं। मेरा नाम जिले से रानी लक्ष्मीबाई पुरुस्कार के लिये नामित किया गया था।
👉८-मेरे स्कूल में प्रतिदिन बच्चों को स्वच्छता की रोज चेकिंग कर स्वच्छ रहने के लिये प्रेरित किया जाता है। व खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ धुलवाये जाते हैं।
👉९-मेरे स्कूल के बच्चे आठ लाइन का इंग्लिश में परिचय, 1000 तक की संख्याओं के अंग्रेजी में, 29 राजधानियों के नाम, हिन्दी में -विलोम शब्द, पर्यायवाची, मुहावरे, प्रार्थना पत्र, अंग्रेजी में छोटे छोटे वाक्य बनाना, नाउन की परिभाषा, अपोजिट शब्द, गणित में जोड़- घटाओ, गुणा-भाग के अलावा भिन्न, प्रतिशत, लाभ-हानि, ब्याज ल.स., म.स., अनुपात, औसत आदि टाॅपिक आसानी से कर लेते हैं।
सादर: ऋचा अग्रवाल ललितपुर






















बहुत-बहुत धन्यवाद
आपके प्रेरक प्रयासों की प्रगति के लिए आप को सहयोगी विद्यालय परिवार सहित उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ हार्दिक शुभकामनाएं!

👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।

👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०

निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।

धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
09/06/2018

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग:-
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
4- ट्विटर:-
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब:-
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews