स्कूली शिक्षा के स्तर में हो रहा सुधार

स्कूली शिक्षा के स्तर में हो रहा सुधार

' मिशन शिक्षण संवाद कार्यशाला का दूसरा दिन

' नवाचारी शिक्षकों ने की बेहतरीन कार्यों की प्रस्तुति


वाराणसी | हिन्दुस्तान संवाद मिशन शिक्षण संवाद काशी शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला के दूसरे दिन रविवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल में वाराणसी रीजन के नवाचारी शिक्षकों ने अपने बेहतरीन कार्यो की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय ने कहाकि परिषदीय स्कूलों में अधिकतर शिक्षक अच्छा कार्य करने की कोशशि कर रहे हैं। शिक्षक अपने स्कूल और बच्चों को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करें। इससे उनका सम्मान और अधिक बढेगा। .
कार्यशाला में वाराणसी के अलावा प्रदेश के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के नवाचारी शिक्षक भाग ले रहे हैं। शिक्षकों ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता व बृजेश राय ने कहाकि मिशन शिक्षण संवाद के प्रयासों से शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है। .
इस दौरान प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिशन के संयोजक विमल कुमार, सरिता राय, रविंद्र कुमार सिंह, डॉ. सर्वेष्ठ मिश्र, मनोज कुमार सिंह, बृजेश राय, वाराणसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमित कुमार पांडेय, शिवम सिंह, विनोद कुमार, अशोक कुमार सिंह, कुंवर पंकज सिंह, ज्योति कुमारी, खुर्शीद अहमद, विनोद मिश्र, आशीष शुक्ला आदि रहे। .

 
साभारः- हिन्दुस्तान

Comments

Total Pageviews